महुली मंडी में बने स्ट्रांग रूम का मा0 सामान्य प्रेक्षक, डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

प्रतापगढ़। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत महुली मंडी में बने स्ट्रांग रूम का आज मा0 सामान्य प्रेक्षक पवन कुमार मालापति, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी संजीव रंजन व पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने संयुक्त रूप से निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने मेन गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों से कहा कि एक रजिस्टर बना लें तथा आने जाने वाले सभी व्यक्तियों की उसमें एंट्री करें। इसके साथ ही उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी अवलोकन किया एवं 24 घंटे कंट्रोल रूम संचालित रहने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहरा, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट जितेंद्र पाल, सीओ सिटी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






