बच्चों को अच्छे संस्कार देने से ही एक अच्छे समाज व देश का होता है निर्माण... गुरुजी
विशाल त्रिपाठी प्रतापगढ़ - बच्चे देश और समाज का भविष्य होते है इसलिए उन्हें विद्यालय व घर पर अच्छी शिक्षा - दीक्षा और संस्कार देना बहुत जरूरी है।
तभी हमारा समाज और देश एक अच्छा समाज व देश बन सकता है। उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण पांडेय (गुरुजी ) ने के पी सिंह हाई स्कूल कसेरुआ चौवनगढ़ में कक्षा 10 और 12 व छोटी कक्षाओं में अच्छे अंक पाने वाले 21 बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन करते हुए लोगों को संबोधित किया।
गुरूजी ने आगे कहा कि वर्तमान राजनीति में भी संस्कार, चरित्र और सिंद्धांत की नितांत आवश्यकता है। कक्षा 10 के विधार्थी अमन सिंह जो 87% यूपी बोर्ड में प्राप्त किये उन्हें साइकिल और अन्य 21 टाॅपर बच्चों को गोल्ड मेडल, कापी और पेन देकर सम्मानित करके उत्साह वर्धन किया गया। प्रबंधक लव सिंह गहलौत एडवोकेट ने कार्यक्रम में उपस्थिति सभी संभ्रांत लोगों का आभार व्यक्त किया।और बोर्ड परीक्षा व गृह परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले होनहार छात्रों को शुभ आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि इस विद्यालय में भौतिक शिक्षा के साथ साथ संस्कार युक्त शिक्षा भी प्रदान की जाती है जिससे बच्चे भविष्य में एक स्वच्क्ष परिवार, समाज व देश निर्माण हो। कार्यक्रम की अध्यक्षता सदाशिव मिश्र और संचालन बाबा जयनाथ सिंह ने किया।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य लल्लन सिंह परिहार, अमरनाथ पटेल,अमृतलाल पटेल पपीहा, विनोद गुप्ता, राम पदारथ पटेल,जगनारायन सिंह, देवलाल पटेल व विद्यालय के शिक्षक राम आसरे मिश्रा, प्रवीण कुमार पटेल, एपी सिंह, सुमन सिंह, कावित्री सिंह शिक्षक अभिभावक छात्र-छात्राएं सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?