रानीगंज में शॉर्ट सर्किट से हुई घटना स्थल पर पहुंचे संदीप सिंह पिंटू
विशाल त्रिपाठी प्रतापगढ़: संदीप सिंह पिंटू रविवार को रानीगंज में हुई घटना स्थल पर पहुंचे जहा वह पीड़ित परिवार से मिले।
आपको पता दें की प्रतापगढ़ जिले के अंतर्गत रानीगंज के बसहा बीरापुर गांव में शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में आग लग गई थी जिसके कारण घर के मवेशी और खाने पीने के समान का भारी नुकशान हो गया था। जिस कारण से नेशनल जन दल प्रत्याशी संदीप सिंह पीड़ित परिवारजनों से मिलकर उन्हें यथासंभव मदद करी।
आपको बता दें की संदीप सिंह पहले भी क्षेत्र में काफी सक्रिय रहें है जिससे उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। उन्होंने पहले भी प्रतापगढ़ में लोगों की मदद की है जिससे ऐसी आशंका जताई जा रहीं है कही इस बार प्रतापगढ़ में कहीं कोई बड़ा परिवर्तन न हो जाए इसी कारण से अभी से संदीप सिंह क्षेत्र में घर घर जाकर लोगों से अपने समर्थन में मत करने की अपील कर रहें है और उनको काफी समर्थन भी मिल रहा है।
संदीप सिंह के बारे में बताया जा रहा है की वो एक युवा प्रत्याशी होने के कारण उनकी पकड़ युवाओं के बीच में काफी है। जिस वजह से उन्हें इसका सीधा लाभ चुनाव में मिल सकता है। उनके करीबियों का दावा है की इस बार प्रतापगढ़ में परिवर्तन होना निश्चित है
What's Your Reaction?