प्रगतिशील कृषक द्वारा 1 बीघे में दस हजार रूट स्लिप का रोपण कर शुभारम्भ किया

मार्च 2, 2024 - 17:29
 0  26
प्रगतिशील कृषक द्वारा 1 बीघे में दस हजार रूट स्लिप का रोपण कर शुभारम्भ किया
प्रतापगढ़

विशाल त्रिपाठी

प्रतापगढ़ - जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा के नेतृत्व में उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव के सहयोग से लेमन ग्रास की खेती एवं मूल्य संवर्धन कर उनके उत्पाद को बढ़ावा की अभिनव पहल पर कृषकों को प्रशिक्षण दिलाया गया और उनको सीआईएमएपी लखनऊ में भ्रमण भी कराया गया जिससे प्रेरित होकर ग्राम छीटपुर विकास खण्ड बाबा बेलखरनाथधाम के निवासी प्रगतिशील कृषक रणजीत सिंह एवं हरीश कुमार दूबे के द्वारा लगभग 1 बीघे में दस हजार रूट स्लिप का रोपण कर शुभारम्भ किया गया,

इस अवसर पर उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने भी रूट स्लिप का रोपण किया। कृषक द्वारा बछरांवा रायबरेली से रूट स्लिप लाया गया और इस फसल में जानवर द्वारा कोई नुकसान नही होता है। कृषक द्वारा बताया गया कि लेमन ग्रास एण्टीऑॅक्सीडेन्ट से भरपूर एक औषधीय एवं सुगन्धित पौधा है जिसका ऑयल, टी बैग, अगरबत्ती इत्यादि तैयार किया जायेगा। लेमन ग्रास ऑयल डीफ्यूजर प्रयोग करने से मच्छर भाग जाते है। कृषक द्वारा विश्वास दिलाया गया कि आगे चलकर वृहद रूप से कार्य करूंगा और क्षेत्र के कृषकों को भी प्रेरित करूंगा और इसकी खेती करने से रोजगार के अवसर सृजन होगें। लेमन ग्रास के प्रयोग से रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रदान होती है। इस अवसर पर छीटपुर ग्राम के अन्य कृषक राम अवध पाल, रियाज अहमद, अशोक कुमार यादव, विनोद कुमार पाण्डेय व स्वयं सहायता समूह की महिलायें भी मौजूद रहीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow