प्राथमिक विद्यालय बसहा मे ताला तोड़कर हजारों की चोरी

मार्च 2, 2024 - 17:24
 0  119
प्राथमिक विद्यालय बसहा मे ताला तोड़कर हजारों की चोरी
प्राथमिक विद्यालय बसहा मे ताला तोड़कर हजारों की चोरी

विशाल त्रिपाठी

प्रतापगढ़ - रानीगंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बसहा में शुक्रवार की बीती रात अज्ञात चोरों ने विद्यालय को निशाना बनाया। और विद्यालय के पिछवाड़े से बाउंड्री वॉल लाघकर चोर अंदर घुसे। और ऑफिस के कमरे का ताला तोड़कर कमरे से सीलिंग फैन माइक स्पीकर तीन कुर्सी छः मैट खेलकूद का सामान एमडीएम और एसएमसी पासबुक और किचन के कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखा तीन बड़ा भगोना एक कड़ाही बर्तन और स्टोर रूम के कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखा एमडीएम का दो बोरी चावल एक बोरी गेहूं दाल मसाला सहित कुल लगभग 25000 का सामान चोरी कर चोर फरार हो गए। सुबह विद्यालय के कमरे का टूटा ताला देखकर ग्रामीण दंग रह गए। और तत्काल घटना की सूचना प्रभारी प्रधानाध्यापिका को दिए। विद्यालय में चोरी की सूचना मिलते ही प्रभारी प्रधानाध्यापिका आंचल तिवारी आनन फानन में विद्यालय पहुंची। और ऑफिस स्टोर रूम किचन का टूटा ताला और चोरी हुआ सामान देखकर दंग रह गई। विद्यालय में चोरी की घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जुड़ गई। चोरी के घटना के संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापिका आंचल तिवारी ने रानीगंज थाने में तहरीर दी है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow