डा0 राम चन्द्र विधि स्मारक महाविद्यालय रानीगंज के छात्र छात्राओं को जिला कारागार का कराया गया भ्रमण 

फ़रवरी 25, 2024 - 20:06
फ़रवरी 25, 2024 - 20:06
 0  87
डा0 राम चन्द्र विधि स्मारक महाविद्यालय रानीगंज के छात्र छात्राओं को जिला कारागार का कराया गया भ्रमण 
डा0 राम चन्द्र विधि स्मारक महाविद्यालय रानीगंज के छात्र छात्राओं को जिला कारागार का कराया गया भ्रमण 

विशाल त्रिपाठी
प्रतापगढ़ । शासन की मंशानुरूप  आज नीरज कुमार बरनवाल अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार डा0 राम चन्द्र विधि स्मारक महाविद्यालय रानीगंज के  छात्र छात्राओं को जिला कारागार का भ्रमण कराया गया। जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को मिलने वाली निःशुल्क विधिक सहायता  हेतु लीगल एड क्लीनिक, चिकित्सा संबंधी सुविधा हेतु स्थापित जेल अस्पताल, ज्ञानार्जन हेतु स्थापित पुस्तकालय, कौशल विकास मिशन के अंतर्गत बंदियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम, भोजन व्यवस्था हेतु स्थापित भोजनालय, वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम, खेल के मैदान, मुलाकाती स्थल का भ्रमण कराते हुए आवश्यक जानकारी दी गई ।

इस अवसर पर प्रभारी अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने कारागार छात्र छात्राओं को जेल सम्बन्धी जानकारी कहा कि आप सभी समाज के जागरूक व्यक्ति हैं, समाज में लोगों को जागरूक करें कि छोटी छोटी बातों को लेकर आपस में लड़ाई झगड़े न करें , आपसी विवाद का निस्तारण सुलह समझौता से कर लें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बंदियों को दी जाने वाली निःशुल्क विधिक सहायता के संबन्ध में जेल विजिटर विश्वनाथ प्रसाद त्रिपाठी एडवोकेट ने छात्र छात्राओं को आवश्यक जानकारी दिया। उप जेलर आफताब अंसारी के दिशा निर्देशन में छात्र छात्राओं को जेल का भ्रमण कराया गया। लॉ कॉलेज के 65 छात्र छात्राओं की टीम प्राचार्य डा0 सुनील कुमार पांडेय के नेतृत्व में जिला कारागार आई , जहां पर सभी छात्र छात्राओं के परिचय पत्र को देखकर कारागार में प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं में आवश्यक जानकारी लेने के लिए भारी उत्साह देखा गया। इस मौके पर उप जेलर शारदा देवी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow