बसहा में बाउंड्री वॉल की जांच में वीडीओ कर रहे लीपा पोती, ग्रामीणों ने डीएम से जांच करने की किये मांग
विशाल त्रिपाठी
प्रतापगढ़ - विकासखंड शिवगढ़ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बसहा में ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा के तहत बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसमें ग्रामीणों का आरोप है कि वीडीओ शिवगढ़ जांच के नाम पर लीपा पोती करने में जुटे हैं। ग्रामीणों ने मामले की जांच जिलाधिकारी से करने की मांग की है। बसहा गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि प्राथमिक विद्यालय बसहा में बाउंड्री वॉल मानक के अनुसार नहीं बनाई जा रही है और व्यापक पैमाने पर धाधली की जा रही है।
मामले की जांच सीडीओ ने वीडीओ शिवगढ़ धर्मेंद्र प्रताप सिंह को सौपा है। वीडीओ ने सोमवार को जांच के दौरान तकनीकी जांच कराने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया था। अभी तकनीकी जांच नहीं हुई थी कि ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी पीली ईट को छिपाने के लिए बाउंड्री वॉल पर मंगलवार की सुबह प्लास्टर कराना शुरू कर दिये जिसे देखते ही ग्रामीण विरोध पर उतर आए और जमकर विरोध प्रदर्शन किये।
बसहा गांव के ग्रामीण शेर सिंह, अखिलेश सिंह, दिनेश सिंह, धीरज सिंह, मदन सिंह, सूरज सिंह, रामचंद्र हरिजन, ऋषि सरोज, मोनू सरोज सहित दर्जनों ग्रामीण प्राथमिक विद्यालय बसहा आ धमके और विरोध प्रदर्शन नारेबाजी करने लगे। ग्रामीणों का आरोप है कि वीडीओ शिवगढ़ जांच में लीपा पोती कर रहे हैं। और प्रधान सेक्रेटरी पर कार्रवाई नही करना चाहते हैं। वीडीओ द्वारा सेक्रेटरी के साथ देर शाम गुपचुप जांच को देखकर ग्रामीणों को न्याय मिलता नहीं दिख रहा है। ग्रामीणों ने मामले की जांच जिलाधिकारी प्रतापगढ़ से किए जाने की मांग करते हुए मामले की जांच कर दोषियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?