प्राथमिक विद्यालय बसहा में बाउंड्री वॉल की जांच करने पहुंचे वीडीओ शिवगढ़
प्रतापगढ़। प्राथमिक विद्यालय बसहा में बाउंड्री वॉल का निर्माण तीन नंबर पीली ईट से कराने और ग्रामीणों द्वारा विरोध कर काम बंद कराने के बाद मामले की शिकायत मुख्य विकास अधिकारी से किए जाने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। और सीडीओ के निर्देश पर वीडीओ शिवगढ़ धर्मेंद्र प्रताप सिंह सोमवार की शाम विद्यालय के बाउंड्री वॉल की जांच करने बसहा गांव पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने शिकायतों की झड़ी लगा दी।
विकासखंड शिवगढ़ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बसहा में ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा के तहत ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी द्वारा बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसमें ग्रामीणों का आरोप है कि तीन नंबर पीली ईट और एक दस के मसाले से मानक के विपरीत निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने इसके पूर्व मानक के अनुसार बाउंड्री वाल न बनने से निर्माण कार्य को बंद कर दिया था।
प्रधान और सिक्योरिटी द्वारा पुनः बाउंड्री वॉल का निर्माण करने से ग्रामीण नाराज हो गए और मामले की शिकायत सीडीओ प्रतापगढ़ से किये। सीडीओ प्रतापगढ़ नवनीत सेहरा ने विद्यालय के बाउंड्री वाल के मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल वीडीओ शिवगढ़ को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सीडीओ के निर्देश पर वीडीओ शिवगढ़ धर्मेंद्र प्रताप सिंह सोमवार की शाम जांच करने बसहा गांव पहुंचे। और बाउंड्री वॉल की जांच पड़ताल कर रहे थे कि दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और वीडीओ से तीन नंबर पीली ईट से निर्माण कराने और नीव में गिट्टी की जगह मिट्टी डालकर बाउंड्री वॉल बनाने का आरोप लगाने लगे। ग्रामीणों की शिकायत सुनकर वीडीओ धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि विद्यालय के बाउंड्री वॉल में एक नंबर की ईंट का प्रयोग नहीं किया गया है।
ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा। और मामले की तकनीकी जांच कराई जाएगी। और निर्माण में जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?