फर्जी लाइन मैन बनकर वसूली कर रहे लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ा, जेई ने दी कोतवाली में दी तहरीर

प्रतापगढ़। फर्जी लाइनमैन बनाकर गांव में वसूली कर रहे दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे अवर अभियंता ने नामजद दो लोगों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी है। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के भदेवरा गांव में शनिवार सुबह एक किराने की दुकान पर दो तीन की संख्या में बाइक से पहुंचे और दुकानदार से बिजली कर्मी बताकर वसूली कर रहे थे।दुकान पर बैठे लोगों ने जब युवकों से आईडी कार्ड मांगा तो घबरा गए। थोड़ी देर में वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना के अवर अभियंता जयराज राजपूत को दी।मौके पर पहुंचे जेई ने मामले की पूरी जांच की। इसके बाद आरोपित अपने आप को छुड़ाने के लिए तमाम हथकंडे अपनाने लगे और इसी बीच आरोपित वहां से खिसक लिया।इस मामले में जेई विद्युत जयराज राजपूत ने दो लोगों को नामजद करते हुए पट्टी कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
What's Your Reaction?






