जिलाधिकारी ने तहसील पट्टी का किया औचक निरीक्षण, खस्ता हाल में मिले सरकारी अभिलेख

फ़रवरी 17, 2024 - 22:50
 0  57
जिलाधिकारी ने तहसील पट्टी का किया औचक निरीक्षण, खस्ता हाल में मिले सरकारी अभिलेख
जिलाधिकारी ने तहसील पट्टी का किया औचक निरीक्षण, खस्ता हाल में मिले सरकारी अभिलेख

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने तहसील पट्टी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने विभिन्न कक्षों न्यायालय कक्ष, लीगल एड क्लीनिक, लेखपाल कक्ष, अभिलेखागार, राजस्व संग्रहालय/नजारत कक्ष, भूलेख कक्ष आदि कक्षों का निरीक्षण किया गया, न्यायालय एवं भूलेख कक्षों में पत्रावलियॉ दुरूस्त नही पाये गयी और साफ सफाई की व्यवस्था भी ठीक नही पायी गयी जिस पर उपजिलाधिकारी पट्टी एवं तहसीलदार पट्टी को निर्देशित किया कि अभिलेखांं की पत्रावलियों को सुव्यवस्थित ढंग से रखा जाये तथा साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी कक्ष में बैठकर विभिन्न रजिस्टरों खतौनी, पट्टा रजिस्टर, सत्यापन रिपोर्ट, आईजीआरएस, नीलामी, मत्स्य पालन रजिस्टर, भूमि आवंटन, वृक्षारोपण आदि का अवलोकन किया गया।

जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस व जनसुनवाई के दौरान जो शिकायतें प्राप्त हुई थी उनकी फाइलों को देखा कि कितनों का निस्तारण किया गया है, सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं जनसुनवाई के निस्तारण के प्रकरण की स्थिति ठीक नही पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये तहसीलदार पट्टी को निर्देशित किया कि कार्यप्रणाली में सुधार लायें अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कम्प्यूटर कक्ष में जाकर वरासत एवं खतौनी की जानकारी प्राप्त तो बताया गया कि 55 गांव बचे है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि एक हफ्ते के अन्दर कार्य पूर्ण कर लिया जाये। जिलाधिकारी ने अभिलेखागार के कक्ष में बस्ते में खसरा खतौनी को खुलवाकर देखा और निर्देशित किया कि कौन से दस्तावेज कहां के है उसके सम्बन्ध में दफ्ती में लिखकर अंकन किया जाये। तहसील परिसर में ईवीएम एवं वीवी पैट प्रदर्शन/जागरूकता कार्यक्रम के रजिस्टर का अवलोकन भी किया।

जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस व जनसुनवाई के दौरान जो भी शिकायतें प्राप्त होती है उन प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराना सुनिश्चत करें। लेखपालों से बुलाकर जानकारी ली जाये कि वे एक माह में जमीन से सम्बन्धित कितने प्रकरणों को देखते है। जिलाधिकारी ने मत्स्य पालन हेतु जो पैसा रजिस्टर में अंकित किया जाता है उसकी रसीद एवं इन्ट्री को देखा और निर्देशित किया कि जो भी मत्स्य पालन के पैसे जमा होता है उसका वेरीफिकेशन करा लिया जाये। एसडीएम और तहसीलदार को निर्देशित किया कि सम्बन्धित वीडीओ से खेल के मैदान और तालाब की खुदाई इन सबके कार्यो में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया जाये जिससे कार्य समय से पूरे हो सके। आईजीआरएस की शिकायतों का निस्तारण का प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करायें। न्यायालयों में विभिन्न धाराओं की जो शिकायतें आनलाइन एवं आफलाइन प्राप्त होती है उन्हें प्राथमिकता से लेते हुये गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें जिससे शिकायतकर्ताओं को मुख्यालय एवं तहसीलों में न आना पड़े। निरीक्षण के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश गुप्ता भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow