पति के मौत के बाद जीवन ज्योति बीमा बना परिवार का सहारा, बेटी के शादी के पूर्व परिवार को मिला दो लाख रुपये का चेक 

प्रतापगढ़ - रानीगंज तहसील क्षेत्र के चाँदपुर निवासी स्वर्गीय जगतपाल ने जून 2023 में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत रुपये दो लाख का बीमा करवाया था जिसकी बार्षिक क़िस्त रुपये चार सौ छत्तीस रुपये थी।दिसम्बर 2023 में जगतपाल की मृत्यु हो गयी।जगतपाल की मृत्यु के बाद परिवार का पालन पोषण पत्नी शिव देवी पर आ गया।शिव देवी के ऊपर चार बेटियों का भार एकाएक आने से आर्थिक स्थिति गड़बड़ हो गयी।

फ़रवरी 8, 2024 - 22:30
 0  48
पति के मौत के बाद जीवन ज्योति बीमा बना परिवार का सहारा, बेटी के शादी के पूर्व परिवार को मिला दो लाख रुपये का चेक 
पति के मौत के बाद जीवन ज्योति बीमा बना परिवार का सहारा, बेटी के शादी के पूर्व परिवार को मिला दो लाख रुपये का चेक 

इसी बीच उसे पता लगा कि बीरापुर बैंक में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत रुपये दो लाख का बीमा हुआ है।शाखा प्रबंधक से सम्पर्क करने के बाद क्लेम की कार्यवाही पूर्ण की गई।क्लेम पास होने की सूचना गुरुवार को शिव देवी को दी गयी।शाखा बीरापुर में शिवदेवी आयी और प्रबन्धक विकास द्विवेदी ने रुपये दो लाख का चेक शिव देवी को प्रदान किया।शिव देवी की चार पुत्रियों में सबसे बड़ी पुत्री दीपमाला की शादी तेइस फरवरी 2024 को पड़ी है।

पैसा मिलने से शिव देवी का काम आसान हो गया।शाखा प्रबंधक विकास द्विवेदी ने कहा कि बीमित राशि का पैसा मिलने से परिवार की आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति होती है।प्रधानमंत्री जीवन ज्योति जीवन बीमा योजना के अंतर्गत लोगों को बीमा अवश्य करवाना चाहिए।इस अवसर पर विपिन झा,अशोक शर्मा,लेखपाल,संतोष तिवारी,कुलदीप उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow