जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया

विशाल त्रिपाठी
प्रतापगढ़ - सामाजिक सेवाभाव के लिये प्रयागराज के ख्यातिलब्ध व्यक्तित्व,नर सेवा-नारायण सेवा के संयोजक समीक्षा अधिकारी शांडिल्य इं.दुर्गेश त्रिपाठी के संयोजन में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी एक जनवरी से लगातार कम्बल सेवा किया जा रहा है।अपेक्षित जनों यथा दीन-हीन-असहाय-मानसिक विक्षिप्त-कैंसर पीड़ित आदि लोगों को कम्बल,बिस्किट,फल,ऊनी कपड़े,खाद्य सामग्री आदि यथोचित रूप से देकर सेवा किया जा रहा है।
इस नेक कार्य में कम्बल सेवा के सह-संयोजक समीक्षा अधिकारी श्याम त्रिपाठी,अमित सिंह,सुनील यादव,डीएओ राहुल शुक्ला,अंकुर पाण्डेय,मयंक,नितिन गुरु,श्याम सिंह,आशुतोष सिंह,हिमांशु,सूरज द्विवेदी,विवेक,विशाल,नवल,आनंद,अभिषेक,सुमित,निर्मल,डॉ अखिलेश,संत प्रसाद,दुर्गेश यादव,कृष्ण मोहन,अनुराग,कपिल,प्रियांशु,प्रदीप व आशीष(सीबू )द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान किया जा रहा है।सहसंयोजक श्याम त्रिपाठी व आशुतोष सिंह ने यह बताया कि यह कम्बल सेवा कैम्प लगाकर नहीं किया जाता है,बल्कि टीम के सदस्य रात में सड़क पर निकल कर,ठण्ड से ठिठुर रहे लोगों को कम्बल देते हैं या ढकते हैं।
What's Your Reaction?






