प्रान्तीय police सेवा के नवगठित कार्यकारिणी का अधिवेशन सम्पन्न

यू०पी - 112 सभागार में प्रान्तीय पुलिप सेवा का विशेष अधिवेशन नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया

अगस्त 28, 2023 - 07:54
 0  20
प्रान्तीय police सेवा के नवगठित कार्यकारिणी का अधिवेशन सम्पन्न
प्रान्तीय police सेवा के नवगठित कार्यकारिणी का अधिवेशन सम्पन्न

आर एल पाण्डेय 
लखनऊ। यू०पी - 112 सभागार में प्रान्तीय पुलिप सेवा का विशेष अधिवेशन नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना,  राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, पुलिस महानिदेशक उ०प्र० विजय कुमार द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उक्त अधिवेशन में पीपीएस कैडर के कुल 250 अधिकारियों द्वारा सहभाग किया गया व करीब 678 अधिकारियों द्वारा गूगल मीट के माध्यम से आनलाइन जुड़कर मीटिंग में सहभाग किया गया।

प्रांतीय पुलिस सेवा के नवगठित कार्यकारिणी के अध्यक्ष शशि शेखर द्वारा मुख्यतः निम्न प्रस्ताव प्रस्तुत किये गए। पुलिस महानिदेशक / अध्यक्ष पुलिस भर्ती बोर्ड एवं प्रोन्नति बोर्ड रेणुका मिश्रा समिति की संस्तुतियों के संबंध में मानीटरिंग कमेटी का गठन, पीसीएस अधिकारियों के वेतन की तुलना में पीपीएस अधिकारियों के वेतन विसंगतियों पर विचार, पीपीएस अधिकारियों को प्रशासकीय / वित्तीय अधिकारों को प्रदान करने के सम्बंध मे कार्यवाही, पीपीएस अधिकारियों का समयबद्ध काडर रिव्यू एवं उ0प्र0 में वर्ष 2024 में प्रस्तावित आईपीएस काडर रिव्यू को समयबद्ध रूप से कराये जाने के सम्बंध में कार्यवाही जिससे कि प्रान्तीय पुलिस सेवा सम्वर्ग के अधिकारियों का त्वरित प्रमोशन हो सके।

ज्येष्ठ पुलिस उपाधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक के विभिन्न वेतनमानो में पूर्व की भांति कार्यवाही सेवा अवधि जो कि वर्तमान में काफी अधिक हैं, जिससे प्रोन्नति के अवसर कम हुए है, पर विचार किया जाए। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा प्रांतीय पुलिस सेवा के नवगठित कार्यकारिणी के सदस्यों को बधाई दी गयो तथा कहा गया कि जॉब सेटिस्फेक्शन के लिए प्रमोशन आवश्यक है। प्रांतीय पुलिस सेवा कैडर की समस्याओं के संबंध में श्रीमती रेणुका मिश्रा की संस्तुतियों का उच्च स्तर पर अध्ययन कर शीघ्र कार्यवाही पर विचार किया जाएगा।  मंत्रीगण द्वारा पीपीएस कैडर की समस्त समस्याओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए सक्षम स्तर पर रखने हेतु आश्वस्त किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow