भूमि पूजन के साथ थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के पलवाड़ा में नई police चौकी का हुआ शिलान्यास,ग्रामीणों ने की सराहना 

हापड के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में एक  नई पुलिस चौकी और स्थापित की गई

अगस्त 11, 2023 - 13:30
 0  19
भूमि पूजन के साथ थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के पलवाड़ा में नई police चौकी का हुआ शिलान्यास,ग्रामीणों ने की सराहना 
भूमि पूजन के साथ थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के पलवाड़ा में नई police चौकी का हुआ शिलान्यास,ग्रामीणों ने की सराहना 

बहादुरगढ़/हापड - जनपद हापड के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में एक  नई पुलिस चौकी और स्थापित की गई है गांव पलवाड़ा में भूमि पूजन के बाद चौकी के भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया। आज दिन शुक्रवार को पलवाड़ा चौकी की स्थापना का काम शुरू हो गया। बता दें कि अब तक थाना क्षेत्र में केवल बहादुरगढ़ कस्बा चौकी थीं।बहादुरगढ़ थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने आवश्यकता महसूस करने पर बृजघाट रोड स्थित गांव पलवाड़ा में चौकी स्थापित करने का बीड़ा उठाया औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जमीन की तलाश शुरू कर दी। बृजघाट रोड स्थित पलवाड़ा गांव के तिराहे पर भूमि का चिह्नीकरण कर,पुलिस चौकी का शिलान्यास विधि विधान वैदिक मंत्रोच्चार कर कराया गया। एस एस आई वासुदेव सिंह,एस आई सतवीर सिंह ,ग्राम प्रधान पलवाडा युसुफ मेवाती और गणमान्य मौजूद रहे एस एस आई वासुदेव सिंह ने पूजा अर्चना कराई और पांच ईंटों को पूजन कर शिलान्यास कराया। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के इस कार्य की क्षेत्रवासियों ने सराहना की है_

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow