जियोसिनेमा पर पोकरबाज़ी की मास्टररक्लायस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया 

अगस्त 9, 2024 - 15:26
 0  16
जियोसिनेमा पर पोकरबाज़ी की मास्टररक्लायस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया 

भोपाल - पोकर के एक रियलिटी टीवी शो ‘पोकर मास्टर क्लास’ में भोपाल में जन्मे  और पले-बढ़े, ज्योततिन्द्र0 दुबे ने अपना जलवा बिखेरा है। इस शो को पोकरबाज़ी के साथ भागीदारी में जियो सिनेमाज़ ने होस्ट- किया था। पोकर मास्ट र्स के मार्गदर्शन में अपने रणनीतिक गेमप्लेा को निखारने की इच्छार के साथ, ज्योोतिन्द्रा ने अपने कुशल गेमप्ले् और शां‍त बर्ताव के साथ धीरे-धीरे खुद को दर्शकों का चहेता बना लिया। उन्हों ने खुद को भारत में पोकर की उन ताकतों के बीच खड़ा कर दिया, जो इंटरनेशनल पोकर टूर्नामेंट्स में भारत का प्रतिनिधित्वम कर सकते हैं। 

ज्योितिन्द्र  को एंटी-टिल्टरर्स का प्रतिनिधित्वे करने के लिये कनिश्काच सामंत ने चुना था। इस प्रक्रिया में उन्हेंय कनिश्कान का मार्गदर्शन और संरक्षण भी मिला, ताकि वे अपने खेल को बेहतर बना सकें। 

पोकर में ज्यो तिन्द्रि का सफर कॉलेज के दिनों (2010-12) में शुरू हुआ था और तब उन्होंसने होम गेम्सी में भाग लिया। 2022 वह अपने जुनून को ऑनलाइन लेकर गये और ऑनलाइन पोकर प्लेेटफॉर्म्स  पर कम दांव वाले एमटीटी खेलने लगे। अपने पहले दो टूर्नामेंट्स में उन्होंरने बेजोड़ प्रदर्शन किया। इन उपलब्धियों ने उन्हेंस खेल और उसके पीछे की रणनीति को और भी समझने के लिये प्रोत्साहहित किया। 

काफी मेहनत वाली अपनी नौकरी के बावजूद, ज्यो‍तिन्र्   रोजाना पोकर खेलने के लिये समय निकालते हैं। अपनी निजी तरक्कीव का श्रेय वह इसी खेल को देते हैं, खासकर तरह-तरह के हालात में ज्यारदा अनुशासित और धैर्यवान रहने के मामले में। वह समझते हैं कि पत्रकारिता और पोकर के बीच कॅरियर को संतुलित रखना आसान नहीं है। लेकिन उनका जुनून ही उन्हें  रोजाना बेहतर बनने के लिये सशक्ति करता है। अपनी लगन के चलते उन्होंसने पोकर मास्टकरक्लाुस सीरीज में अपनी  जगह बनाई है। 

पोकर मास्टमरक्ला स में मिले अनुभव के बारे में ज्योैतिन्द्रत ने कहा, ‘‘भारत में पोकर प्ले यर्स से मिलने के मौके कम ही होते हैं। और मुझे ऐसे पोकर गेम शो में मुकाबले का जिन्दयगी में एक बार मिल सकने वाला मौका मिला, जहाँ सीख मिली, मुकाबला हुआ और दोस्तीो हुई। वह एक बेहतरीन अनुभव था और मुझे उस्ता,दों तथा अपने साथी खिलाडि़यों से बहुत कुछ सीखने को मिला। उनके साथ मिलने और बात करने से मुझे उन आईडी के चेहरे पता चले, जिनसे मेरा ऑनलाइन मुकाबला होता रहता था।’’

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow