कानपुर में पीएम मोदी का रोड शो स्वागत में उमड़ा जन सैलाब
संजय शुक्ला कानपुर - कानपुर शहर में कई दिनों से प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर प्रशासनिक अधिकारी पूरी जोर शोर से तैयारी में लग रहे आखिर का चार मई को पीएम के रोड शो की तैयारी पूरी हो गई कानपुर भाजपा से लोकसभा के दो प्रत्याशी भोले सिंह रमेश अवस्थी के समर्थन में प्रधानमंत्री ने कानपुर में
अपना पहला रोड शो किया मोदी अपने विशेष विमान से कानपुर चकेरी एयरपोर्ट उतरे जहां पर यूपी सीएस योगी आदित्यनाथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पीएम का गर्म जोशी से स्वागत किया हवाई अड्डे से सड़क मार्ग होते हुए मोदी ने कानपुर की जनता का कार से बाहर निकल कर हाथ हिला कर अभिवादन किया
पूरे रास्ते में जय श्री राम मोदी योगी के नारे से प्रधानमंत्री का स्वागत किया रोड शो से पहले गुमटी स्थित कीर्तन गढ़ गुरुद्वारे में पीएम और सीएम दोनों ने माथा टेका उसके बाद भगवा रंग से सजी विशेष वाहन रथ से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों लोकसभा प्रत्याशी के साथ मोदी और योगी ने रोड शो किया गुमटी गुरुद्वारा चौराहे से फजलगंज के बीच मोदी योगी की एक झलक देखने के लिए जनता का जन सैलाब उमड़ पड़ा भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी जोश के जय श्री राम और मोदी योगी के नारे लगाने लगे मोदी ने कहां कानपुर से पुराना है नाता जनता से हाथ जोड़ते हुए मोदी और योगीने आभार व्यक्त किया इस बीच सुरक्षा व्यवस्था खुफिया एजेंसी सतर्क रही और पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद रहा
What's Your Reaction?