भाजपाइयों ने किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित जनसभा स्थल का निरीक्षण
(जैनुल आब्दीन) प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की तैयारी को लेकर जनसभा स्थल परेड ग्राउंड में चल रहे जनसभा की तैयारी कार्य का भाजपा ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं जनसभा संयोजक दिग्विजय शाक्य एवं क्षेत्रीय महामंत्री और जनसभा सहसंयोजक सुशील त्रिपाठी बीजेपी महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने निरीक्षण किया तत्पश्चात उन्होंने जनसभा के संदर्भ में किए जाने वाले करणीय कार्यों की समीक्षा बैठक की।
इस अवसर पर जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी में जानकारी दी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को सफल बनाने के लिए जनसभा प्रमुख दिग्विजय शाक्य ने जनसभा से संबंधित कार्यों का कार्यकर्ताओं में वितरण किया। इस अवसर पर कार्यक्रम परमिशन,मंच व्यवस्था मंच साज सज्जा,वाहन एवं वाहन पास,बस एवं साधन,वीआईपी व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था,टोली व्यवस्था, आईटी विभाग,मीडिया विभाग, लाइट एंड साउंड,व्यवस्था के आदि के प्रमुख बनाए गए।
बैठक में प्रमुख रूप से कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी,मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी,दिलीप चतुर्वेदी, विवेक मिश्रा,रमेश पासी,आशीष केसरवानी आदि रहे।
What's Your Reaction?