फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर बीजेपी सांसद रमेश अवस्थी को सौंपा ज्ञापन
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने अपनी 24 सूत्रीय मांगों को लेकर बीजेपी सांसद रमेश अवस्थी को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन का यह आंदोलन कानपुर में जारी है, जिसमें सभी सांसदों और विधायकों से सहयोग की अपील की गई।

संजय शुक्ला
कानपुर : डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने अपनी 24 सूत्रीय मांगों के संबंध में कानपुर सांसद रमेश अवस्थी को एक ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के जिला मंत्री विवेक यादव ने बताया कि यह उनका आंदोलन का तीसरा चरण है, जो 22 से 25 दिसंबर तक चल रहा है। इस चरण में एसोसिएशन ने कानपुर के सभी सांसदों और विधायकों को ज्ञापन और अपनी मांगें सौंपी हैं, साथ ही उनसे पूरा सहयोग की अपेक्षा की है।
स्मरणीय है कि एसोसिएशन की यह मांगें फार्मासिस्टों के हित में हैं, जिनमें कार्य की स्थितियों, वेतन और अन्य कई मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इस अवसर पर महामंत्री राजेंद्र पटेल, संजय मिश्रा, ओम प्रकाश, नगेंद्र बाजपेई, राजीव पाल, शिव ओम गुप्ता, डी एस यादव, विनोद कनोजिया, प्रमोद मौर्य और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। फार्मासिस्ट एसोसिएशन का यह आंदोलन फार्मासिस्टों के अधिकारों की रक्षा और कार्यस्थितियों में सुधार के लिए निरंतर जारी रहेगा।
What's Your Reaction?






