पेट्रोल पम्प मैनेजर और सेल्समैन ने अपने ही पेट्रोल पंप को लूटने की बना डाली योजना

जुलाई 31, 2024 - 21:33
 0  14
पेट्रोल पम्प मैनेजर और सेल्समैन ने अपने ही पेट्रोल पंप को लूटने की बना डाली योजना

*आईजी रेन्ज प्रयागराज महोदय एवं एसपी डॉ0 अनिल द्वारा मौके पर पहुँचकर किया गया था घटना स्थल का निरीक्षण

*अभियुक्तों के कब्जे से कुल 125460 रूपये, 01 डीवीआर, 03 मोबाइल फोन बरामद ।

*मैनेजर व सेल्समैन द्वारा ऑनलाइन गेम DREAM11 में कुल 1 लाख 47 हजार रूपये की लगायी गई बाजी हार गये थे

कुंडा - कुंडा थाना के क्षेत्रान्तर्गत स्थित फोजी फिलिंग स्टेशन पर 272000 रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया गया । इस घटना को 4 अज्ञात बाइक सवार लोगों द्वारा अंजाम दिया गया । जो की चर्चा का विषय बना हुआ था ।लूट की घटना स्थल का निरीक्षण आई जी रेंज प्रयागराज एवम एस पी डा0 अनिल कुमार द्वारा किया गया और घटना की गहनता से जांच की गई । एस पी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम और स्वाट टीम गठित कर दी जिसमे इनको जल्द ही सफलता मिली और महज 24 घंटे के अंदर आरोपी पकड़े गए । जिसका मास्टर माइंड उसी पेट्रोल पंप का मैनेजर और सेल्समैन निकला । इन लोगो को ड्रीम 11 जैसे सट्टे का गेम खेलने की बुरी लत थी जिसमे ये लगभग 1 लाख रुपए तक हार चुके थे । अपने सट्टे के पैसे के भरपाई के लिए इन्होंने अपने ही कार्यरत पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना डाली और अपने अन्य साथियों को भी इसमें शामिल कर लिया । लूट के दौरान इन्होने सी. सी. टी.  वी और डी. वी. आर. भी तुड़वा दिया ताकि कोई पकड़ा न जा सके । लेकिन प्रतापगढ़ पुलिस के सक्रियता के चलते आरोपी 24 घंटे के अंदर ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए ।पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा घटना का शीघ्र खुलासा होने पर पुलिस टीम को 25 हजार ईनाम देने की घोषणा की ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow