मां वैष्णो हार्डवेयर सेनेटरी एंड पेंट स्टोर का शुभारंभ
संजय शुक्ला कानपुर- चक रतनपुर नानकारी मे रामनवमी के शुभ अवसर पर मां वैष्णो हार्डवेयर सेनेटरी एंड पेंट स्टोर का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम के दौरान प्रोपराइटर अंजुल वाजपेई ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि शोभन सरकार की अनुकंपा और माता-पिता के आशीर्वाद से
![मां वैष्णो हार्डवेयर सेनेटरी एंड पेंट स्टोर का शुभारंभ](https://www.anandimail.in/uploads/images/202404/image_870x_6620f8905daab.jpg)
आज हमारे नवीन प्रतिष्ठान का शुभारंभ हमारे पारिवारिक सदस्य विधायक अमिताभ वाजपेई ने फीता काट कर किया रामनवमी के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया हमारे यहां सभी प्रकार के हार्डवेयर सेनेटरी संबंधित उपकरण उचित दाम पर उपलब्ध होंगे मकान दुकान फैक्ट्री आदि भवन निर्माण के लिए कुशल कारीगरों द्वारा सेनेटरी फिटिंग का कार्य संतोषजनक किया जाता है हार्डवेयर के सभी ब्रांडेड कंपनी के आइटम उपलब्ध होंगे कम दाम पर संतोषजनक काम उपलब्ध कराना हमारा संकल्प है सभी प्रकार के नामी कंपनियों के पेंट की विशाल श्रृंखला उपलब्ध होगी इस अवसर पर लोगों से यही कहना चाहूंगा कि वह एक बार अपनी सेवा का अवसर ज़रूर प्रदान करें इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामकुमार बाजपेई अंजुल वाजपेई प्रबल तिवारी सहित क्षेत्र के गण मान्य लोग उपस्थित रहे
What's Your Reaction?
![like](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/wow.png)