"पेजेस बाय फेयर डील" स्टेशनरी स्टोर का भव्य शुभारंभ, किताबों और गिफ्ट्स पर मिलेगी छूट
कानपुर में "पेजेस बाय फेयर डील" स्टेशनरी स्टोर का शुभारंभ, कक्षा 12 तक की किताबें और गिफ्ट आइटम्स पर विशेष छूट।

ग्राहकों को मिलेंगी ये खास सुविधाएँ
स्टोर की प्रोपराइटर अर्पणा गुप्ता ने बताया कि यह प्रतिष्ठान उचित मूल्य पर पुस्तकें, स्टेशनरी और गिफ्ट्स उपलब्ध कराएगा। साथ ही, ग्राहकों के लिए कई सुविधाएँ रखी गई हैं:
✅ यूपी बोर्ड और इंग्लिश मीडियम दोनों की किताबें उपलब्ध
✅ 5 किमी के दायरे में फ्री होम डिलीवरी सेवा
✅ गिफ्ट आइटम और खिलौनों पर 10-20% की छूट
✅ एक ही छत के नीचे सभी आवश्यक स्टेशनरी और किताबें
44 वर्षों का अनुभव, ग्राहकों के लिए नई पहल
अर्पणा गुप्ता ने बताया कि उनका परिवार पिछले 44 वर्षों से इस कारोबार में सक्रिय है। इस नए स्टोर के माध्यम से ग्राहकों को एक ही स्थान पर किताबों से लेकर गिफ्ट और खिलौनों तक की पूरी रेंज उपलब्ध कराई जाएगी।
शुभारंभ समारोह के दौरान मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि मनोज कुमार द्विवेदी ने स्टोर के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह शिक्षा क्षेत्र में बड़ी सेवा प्रदान करेगा।
स्थानीय निवासियों के लिए बड़ी सुविधा
इस स्टोर के खुलने से गोविंद नगर और आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों को सभी जरूरी किताबें और स्टेशनरी एक ही स्थान पर उचित मूल्य में मिलेंगी। साथ ही, होम डिलीवरी सेवा से वे घर बैठे अपनी ज़रूरत की चीज़ें मंगवा सकेंगे।
इस अवसर पर अर्पणा गुप्ता और उनके पिता अश्वनी गुप्ता ने सभी अतिथियों और ग्राहकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे इसी तरह ग्राहकों को बेहतरीन सेवा देते रहेंगे और उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे।
What's Your Reaction?






