एनटीपीसी टाण्डा में हुआ हिंदी पखवाड़ा का समापन
एनटीपीसी टाण्डा में हिंदी पखवाड़ा समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह अपराह्न 03.30 बजे से सरगम ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) नील कुमार शर्मा ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की
आनन्दी मेल सवांददाता
अम्बेडकर नगर - एनटीपीसी टाण्डा में हिंदी पखवाड़ा समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह अपराह्न 03.30 बजे से सरगम ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) नील कुमार शर्मा ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। साथ ही कर्मचारियों ने स्वरचित कविता पाठ करके श्रोताओं का ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालयों की बालिकाओं ने भी एक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में सभी महा प्रबंधकगण, विभागध्यक्षगण, यूनियन एसोसिएशन व वेलफेयर बॉडी के प्रतिनिधिगण एवं टाण्डा परियोजना सदस्य सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में धन्यवाद प्रस्ताव उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) प्रणव वर्मा एवं सफल संचालन वरुण सोनी, अधिकारी, नैगम संचार द्वारा किया गया।
What's Your Reaction?