ठा.हर नारायण सिंह ग्रुप आॅफ काॅलेज ने कराया आभार एवं सम्मान समारोह

जैनुल आब्दीन प्रयागराज। ठा.हर नारायण सिंह ग्रुप आॅफ काॅलेज ने इलाहाबाद जनपद के लगभग 60 इण्टरमीडिएट काॅलेजो के प्रधानाचार्यो/प्रबंधकों को उनके अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के जीवन को प्रकाशित करने के लिये कान्हा श्याम होटल,सिविल लाइन्स के आभार समारोह में स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर

मई 14, 2024 - 22:42
 0  22
ठा.हर नारायण सिंह ग्रुप आॅफ काॅलेज ने कराया आभार एवं सम्मान समारोह

 सम्मानित किया। साथ ही साथ प्रत्येक इण्टरमीडिएट काॅलेज के कक्षा 12 के लगभग 150 मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस आभार एवं सम्मान समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन संस्थापक एवं प्रबंधक देवेन्द्र सिंह चन्देल, निदेशक डा.उदय प्रताप सिंह, मुख्य अतिथि न्यायाधीश उच्च न्यायालय प्रयागराज नीरज त्रिपाठी एवं अति विशिष्ट अतिथि कुलपति प्रो.राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय प्रो. अखिलेश सिंह एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव दिव्यकांत शुक्ला के कर-कमलों द्वारा हुआ।
    मुख्य अतिथि न्यायाधीश नीरज त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा की सभी शिक्षक बच्चों को न केवल किताबी ज्ञान दे बल्कि उनको ऐसी शिक्षा दे की वह एक अच्छे इन्सान के साथ-साथ देश के लिये बेहतर नागरिक बन सके। कुलपति प्रो.अखिलेश सिंह जी ने कहा की बच्चों को शिक्षा देते समय यह ध्यान रखा जाये की न केवल वो डिग्री होल्डर बने बल्कि उनमें मानवीय संवेदनाओं का विकास भी हो सके। कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होनें उम्मीद जताई की ठा.हर नारायण सिंह ग्रुप आॅफ काॅलेज शैक्षिक गुणवत्ता एवं विकास में नई ऊंचाईयों को छूने में अग्रसर हो सके।माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने समारोह में शिक्षा की गुणवत्ता पठन-पाठन की प्रशासनिक परिधि एवं परीक्षा की सुचिता को बनाये रखने पर प्रकाश डाला।
    सेंटर फार स्पेशल एजुकेशन की प्रमुख श्रीमती पूजा प्रकाश ने समावेशी शिक्षा पर जोर देते हुए दिव्यांग बच्चों को माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा संस्थानो में शिक्षा हेतु विशिष्ट व्यवस्था कराने की अपील की।महाविद्यालय के निदेशक डा. उदय प्रताप सिंह ने संस्थान की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए यह वादा किया की मेरा जीवन छात्र-छात्राओं के सर्वांगिण विकास के लिये समर्पित रहेगा। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डा.अजय गोविन्द राव ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अतिथिगणों एवं सम्मानित प्रधानाचार्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डा. रंजना त्रिपाठी ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपनिदेशक विनय प्रताप सिंह, कार्यालय अधिक्षक इन्द्रभूषण सिंह सभी विभागों के सहायक आचार्यगण एवं स्टाफ उपस्थित रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow