नगर पंचायत (nagar panchayat) अधिशासी अधिकारी ने पंचप्रण की शपथ दिलाई
अमृत काल के पंच प्रण की शपथ दिलाई
आर एल पाण्डेय
खरगूपुर गोंडा।मिट्टी को नमन, शहीदों को वंदन कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत के तत्वावधान में स्थानीय श्री गांधी आदर्श इंटर कॉलेज में दर्जनों लोगों को अमृत काल के पंच प्रण की शपथ दिलायी।स्थानीय नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी अमरनाथ राम व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजीव रस्तोगी ने संयुक्तरूप से दर्जनों लोगों को माटी को नमन,शहीदों को वंदन कार्यक्रम के तहत अमृत काल के पंच प्रण की शपथ दिलाई।जिसमें विकसित भारत का लक्ष्य,गुलामी के हर अंश से मुक्ति,अपनी विरासत पर गर्व,एकता और एकजुटता तथा नागरिकों में कर्तव्य की भावना आदि शामिल है।शपथ कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष ममता रस्तोगी,जैनुद्दीन खान,पवन पांडे,काली प्रसाद,संतोष गुप्ता,राकेश शुक्ला व इंटर कॉलेज के छात्र,छात्राएं व शिक्षक शामिल रहें।
What's Your Reaction?