मदर टेरेसा एजुकेशन सेंटर में फन-फिएस्टा-25 का रंगारंग आयोजन

कानपुर में मदर टेरेसा एजुकेशन सेंटर का फन-फिएस्टा-25 आयोजित, छात्रों की शानदार कलाकृतियों ने कार्यक्रम में भव्यता बढ़ाई।

फ़रवरी 9, 2025 - 19:06
 0  13
मदर टेरेसा एजुकेशन सेंटर में फन-फिएस्टा-25 का रंगारंग आयोजन
मदर टेरेसा एजुकेशन सेंटर में फन-फिएस्टा-25 का रंगारंग आयोजन

कानपुर: पांडु नगर स्थित हाउसिंग कोऑपरेटिव सोसाइटी में मदर टेरेसा एजुकेशन सेंटर द्वारा वार्षिक मेले फन-फिएस्टा-25 का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक रूप से पा. नौरिस जॉर्ज द्वारा ईश-वंदना के साथ हुआ। विद्यालय की प्राचार्या रीना सिंह और प्रबंधक सैमुअल सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षाविद् एवं समाजसेवी डॉ. शैलेन्द्र दीक्षित का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

छात्रों की रचनात्मकता बनी मुख्य आकर्षण
इस रंगारंग आयोजन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खासतौर पर ताजमहल, चारमीनार, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, अयोध्या का भव्य श्रीराम मंदिर, मदर टेरेसा एजुकेशन सेंटर की प्रतिकृति और 21वीं सदी के भारत की झलक को दिखाने वाली कलाकृतियाँ आकर्षण का केंद्र रहीं। इन मॉडल्स को देखकर आगंतुकों ने छात्रों की रचनात्मकता और मेहनत की जमकर सराहना की।

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति से बढ़ा कार्यक्रम का गौरव
इस अवसर पर विद्यालय के शुभचिंतकों और गणमान्य अतिथियों में सर्वधी कृष्णमर्माण देव सिंह, अनुराग चौहान, विनोद एस. आरु सिंह (सीए), पाल, सी. पी. शमी, गगन पाण्डेय, सोहन शुक्ला सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कार्यक्रम की सराहना की।

शिक्षकों की अहम भूमिका
इस सफल आयोजन में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अमरेश त्रिपाठी, अमिता शुक्ला, जय आर्या, शालिनी शुक्ला, प्रतिमा बनर्जी, नीतिका घर, एकता श्रीवास्तव, चंदन तिवारी, रत्ना नाहर और दीक्षा मिश्रा सहित कई शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने छात्रों को मार्गदर्शन दिया और उनकी कला को निखारने में सहायता की।

अन्य विद्यालयों के छात्रों ने भी उठाया आनंद
फन-फिएस्टा-25 न केवल मदर टेरेसा एजुकेशन सेंटर के छात्रों के लिए बल्कि आसपास के अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए भी एक अनूठा अनुभव रहा। उन्होंने इस मेले का अवलोकन किया और विभिन्न कलाकृतियों एवं विज्ञान परियोजनाओं का आनंद उठाया।

विद्यालय प्रबंधन ने जताई खुशी
कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक इम्मैनुअल सिंह, हेलिना सिंह, प्राचार्या मीना सिंह, प्राचार्या रितु सिंह, प्राचार्या रेनू सिंह, लीना रॉडनी और कर्नल रविंद्र रॉडनी सहित विद्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। सभी ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता जाहिर की और भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने का संकल्प लिया।

इस भव्य आयोजन ने छात्रों को अपनी रचनात्मकता को उजागर करने और आत्मविश्वास बढ़ाने का अवसर प्रदान किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow