‘मदर्स डे समारोह - मॉम्स मेट गाला’ का भव्य आयोजन

अगस्त 5, 2024 - 05:59
 0  14
‘मदर्स डे समारोह - मॉम्स मेट गाला’ का भव्य आयोजन
‘मदर्स डे समारोह - मॉम्स मेट गाला’ का भव्य आयोजन


लखनऊ.। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, शालीमार वनवर्ल्ड कैम्पस द्वारा ‘मदर्स डे समारोह - मॉम्स मेट गाला’ का भव्य आयोजन विद्यालय के सजे-धजे प्रांगण में बड़े ही उल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। समारोह में बड़ी संख्या में छात्रों की माताओं ने भागीदारी कर सी.एम.एस. अनूठी ‘ब्राडर एण्ड बोल्डर शिक्षा पद्धति’ की जानकारी प्राप्त की।

इस भव्य समारोह ने भावी पीढ़ी को समाज का आदर्श नागरिक बनाने में माताओं की महती भूमिका को उजागर किया, साथ ही माताओं को अपनी बहुमुखी प्रदर्शन का अभूतपूर्व अवसर प्रदान किया। इस अवसर पर छात्रों की माताओं के लिए विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जहाँ एक ओर, रंगोली रैप्सोडी, टंग टिवस्टर, रैम्प वॉक, अनलॉकिंग द लॉक, रैप इट अप आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में माताओं ने बड़े उत्साह से कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरी ओर नृत्य, संगीत में भी माताओं की बहुमुखी प्रतिभा देखते ही बनती थी।

समारोह का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना, सर्व-धर्म प्रार्थना व विश्व एकता प्रार्थना से हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने माताओं का आभार व्यक्त करते हुए एक से बढ़कर शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों का समाँ बाँधकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। नन्हें-मुन्हें बच्चों की बाल सुलभ प्रतिभा व मनमोहक संगीत प्रस्तुति से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर अपने संबोधन में सी.एम.एस. शालीमार वनवर्ल्ड कैम्पस की प्रधानाचार्या, सुश्री प्रियंका अग्रवाल ने कहा कि आदर्श समाज निर्माण में माताओं की अहम भूमिका है। मातायें ही बच्चों केे अन्दर छिपी प्रतिभा व क्षमताओं को विकसित कर सकती हैं। उन्होंने माताओं का आह्वान किया कि बच्चों में शुरू से ही सर्वधर्म समभाव, नैतिकता व चारित्रिकता के विचार डालें, जिससे बच्चे आदर्श नागरिक बन सकें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow