meri mati mera desh अभियान से जुड़ें नगरवासी_बीना सिंह

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पंद्रह अगस्त पर ‘पंच प्रण’ की बात कही थी। ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान में हिस्सा लेकर हम इन ‘पंच प्राणों’ को पूरा करने की शपथ लें

अगस्त 4, 2023 - 18:29
 0  31
meri mati mera desh अभियान से जुड़ें नगरवासी_बीना सिंह
meri mati mera desh अभियान से जुड़ें नगरवासी_बीना सिंह

आनन्दी मेल सवांददाता
अंबेडकरनगर - जनपद की अकबरपुर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी बीना सिंह ने मीडिया कर्मियों से वार्ता के दौरान ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान से जुड़ने की अपील की। 

उन्होंने कहा कि इसका मकसद शहीद वीर -वीरांगनाओं को सम्मान देना है। उन्होंने कहा कि पिछले साल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पंद्रह अगस्त पर ‘पंच प्रण’ की बात कही थी। ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान में हिस्सा लेकर हम इन ‘पंच प्राणों’ को पूरा करने की शपथ लें। उन्होंने कहा कि देशवासी पवित्र मिट्टी को हाथ में लेकर शपथ लेते हुए अपनी सेल्फी yova.gov.in पर अपलोड कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने एक बार फिर इस वर्ष भी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के लिए एक साथ आने और तिरंगा फहराने की भी अपील की। अधिशासी अधिकारी बीना सिंह ने कहा कि ‘मेरी माटी, मेरा देश’ के तहत देशभर में अमर बलिदानियों की स्मृति में अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे। 

साथ ही इन विभूतियों की स्मृति में देश की लाखों ग्राम पंचायतों में विशेष-शिलालेख भी स्थापित किए जाएंगे। इस अभियान के तहत देशभर में ‘अमृत कलश’ यात्रा भी निकाली जाएगी। पूरे देश के गांव-गांव से कोने-कोने से मिट्टी लेकर यह अमृत कलश यात्रा देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। यात्रा अपने साथ देश के अलग-अलग हिस्सों से पौधे लेकर भी आएगी। कलश में लाई मिट्टी को पौधों से मिलाकर फिर कर्तव्य पथ पर ‘अमृत वाटिका’ का निर्माण किया जाएगा। यह अमृत वाटिका ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का बहुत ही भव्य प्रतीक बनेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow