"मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने मिटटी एकत्र किया
‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें ग्राम वासियों से संपर्क कर मिट्टी एकत्रित किए गए।पूर्व प्रधान सतेंद्र अग्निहोत्री उर्फ बाबा, ग्राम पंचायत अधिकारी सत्य प्रकाश सहित ग्रामवासियों ने ग्राम अनीपुर में कार्यक्रम में भाग लिया

निर्मल सैनी
लखनऊ। विकासखंड माल की ग्राम पंचायत सस्पन में शुक्रवार को ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें ग्राम वासियों से संपर्क कर मिट्टी एकत्रित किए गए।पूर्व प्रधान सतेंद्र अग्निहोत्री उर्फ बाबा, ग्राम पंचायत अधिकारी सत्य प्रकाश सहित ग्रामवासियों ने ग्राम अनीपुर में कार्यक्रम में भाग लिया।
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत सस्पन के अनीपुर गांव स्थित मिनी सचिवालय से शुक्रवार को सतेंद्र अग्निहोत्री उर्फ बाबा के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश के तहत कलश यात्रा निकाली गई जिसमें हर घर से मिट्टी एकत्र की गई। इस मौके पर सतेंद्र अग्निहोत्री उर्फ बाबा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर आरंभ हुआ अभियान मेरा देश मेरी माटी हमारे अमर बलिदानियों को समर्पित अभियान है। भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सभी अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि देते हुए। इसी कड़ी में अपने वार्ड मण्डल विधानसभा लोकसभा क्षेत्रों में कार्यकर्त्ता साथियों के साथ घर-घर पहुंचकर कलश में पवित्र मिट्टी एवं चावल एकत्रित कर हमारे अमर बलिदानियों को नमन करे ऐसा इस महा अभियान का लक्ष्य है।
What's Your Reaction?






