मेरी माटी ,मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत फीता काटकर शिलाफलकम का उद्घाटन किया,कस्बे मे कलश यात्रा निकाली

जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में  मेरी माटी ,मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत फुब्बारा तिराहा शहजादपुर अकबरपुर में फीता काट कर शिलाफलकम का उद्घाटन किया गया

Sep 15, 2023 - 18:42
 0  22
मेरी माटी ,मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत फीता काटकर शिलाफलकम का उद्घाटन किया,कस्बे मे कलश यात्रा निकाली
मेरी माटी ,मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत फीता काटकर शिलाफलकम का उद्घाटन किया,कस्बे मे कलश यात्रा निकाली

आनन्दी मेल सवांददाता
अंबेडकरनगर - जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में  मेरी माटी ,मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत फुब्बारा तिराहा शहजादपुर अकबरपुर में फीता काट कर शिलाफलकम का उद्घाटन किया गया। इसके उपरांत जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, समूह की महिलाओं तथा अन्य लोग की उपस्थिति में कलश यात्रा निकाली गई।

यह यात्रा फुब्बारा तिराहा से सरस्वती विद्या मंदिर शहजादपुर निकाली गई । आजादी का अमृत महोत्सव, योजना अंतर्गत प्रदेश में, मेरी माटी मेरा देश- अमृत कलश यात्रा ग्रामीण क्षेत्रों में 11 सितंबर से 30 सितंबर तक कार्यक्रम, ब्लॉक स्तर पर 1 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक कार्यक्रम तथा जिला मुख्यालय पर 13 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 27 अक्टूबर 2023 को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राज्य स्तरीय कार्यक्रम अमृत वाटिका में आयोजित किया जाएगा। 30 अक्टूबर 2023 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

यह कार्यक्रम वर्तमान में ग्राम पंचायत स्तर पर उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा एवं मुठ्ठी भर मिट्टी/ अक्षत का संग्रह किया जा रहा है।जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों तथा आमजनमानस को भी इस कार्यक्रम में जोड़ने हेतु अपील की है। विद्यालयो के प्रार्थना के बाद माटी गायन, सेल्फी विद पंच प्रण, जिलेवार पुरस्कार वितरण, लक्ष्य के सापेक्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ग्राम पंचायतों/ नगर पंचायतो को पुरस्कृत करना, स्लोगन/ निबंध लेखन प्रतियोगिता, एनसीसी, एनएसएस , एन वाई के एवं स्वयं सेवी संगठनों द्वारा अमृत कलश यात्रा का कार्यक्रम किया जाय।

स्कूल एवं कॉलेज में मेरी माटी मेरा देश को समर्पित विशेष सभाए आयोजित की जाएगी। छात्र और शिक्षक पंच प्रण प्रतिज्ञा लेंगे, सेल्फी अपलोड करेंगे। वीरों का सम्मान एवं अभिनंदन पंचायत स्तर के कार्यक्रमों में सिला फलकम, पंच प्रण प्रतिज्ञा और सेल्फी वसुधा बंदन, वीरों का बंदन और ध्वजारोहण और राष्ट्रीयगान शामिल है। सभी एकत्रित होकर कार्यक्रम के दौरान जनभागीदारी करने वाले समस्त व्यक्तियों को प्रत्येक घर से मुट्ठीभर मिट्टी अथवा चुटकी भर अक्षत(चावल) में लेकर पंचप्रण दिलाया जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow