मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद मेजर की धर्मपत्नी ने कलश यात्रा से किया

meri mati mera desh - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में आयोजित ' मेरी माटी मेरा देश ' कार्यक्रम का आज लखनऊ के इंदिरा नगर वार्ड में शुभारंभ किया गया

Sep 11, 2023 - 15:39
 0  15
मेरी माटी मेरा देश  कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद मेजर की धर्मपत्नी ने कलश यात्रा से किया
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद मेजर की धर्मपत्नी ने कलश यात्रा से किया

आर एल पाण्डेय

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में आयोजित ' मेरी माटी मेरा देश ' कार्यक्रम का आज लखनऊ के इंदिरा नगर वार्ड में शुभारंभ किया गया। सेक्टर 13 में स्थित शहीद मेजर मेहरा के आवास पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मनीषा मेहरा ने अक्षत लेकर कलश यात्रा का श्रीआरम्भ किया। इससे पहले, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद पूजा वीरू जसवानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेश चतुर्वेदी, पार्षद भृगु नाथ, राम कुमार वर्मा, मंडल संयोजक प्रभु नाथ सिंह, श्रीमती नीलम दीक्षित, नंदिता मिश्रा व सिमरन आदि कार्यकर्ताओं ने शहीद मेजर मेहरा की फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीद मेजर की धर्मपत्नी समेत अन्य परिजनों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम के अगले चरण में पार्षद पूजा जसवानी की अगुवाई में दर्जनभर महिलाओं ने इंदिरा नगर के बी ब्लॉक में घर - घर जाकर ' मेरी माटी मेरा देश ' कार्यक्रम के तरह कलश में अक्षत व माटी एकत्र की और देश की रक्षा में शहीद हुए सैनिकों को याद कर नमन किया। कलश में अक्षत - माटी एकत्र करने वाली महिलाओं में सर्वश्रीमती नीलम दीक्षित, सिमरन, उमा त्रिपाठी, रंजना दूबे, बेबी पाण्डेय, किरण तिवारी, नीलम मिश्रा व मीनू गुप्ता आदि प्रमुख रहीं। युवा भाजपा नेता पवन शुक्ल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow