महेश्वरी ग्रुप तत्वधान मे  तीन दिवसीय mega fair आयोजित  

इस फेयर में आएं  हुए थोक विक्रेता कोलकाता लुधियाना दिल्ली हाथरस जैसे बड़े शहरों सहित व्यापारियों ने  अपने काउंटर लगाए हैं

अगस्त 1, 2023 - 14:27
 0  169
महेश्वरी ग्रुप तत्वधान मे  तीन दिवसीय  mega fair आयोजित  
महेश्वरी ग्रुप तत्वधान मे  तीन दिवसीय mega fair आयोजित  

कानपुर - जीटी रोड स्थित होटल ब्रिज में महेश्वरी ग्रुप के तत्वधान द्वारा अग्रवाल होजरी एंड गारमेंट ने विशाल प्रदर्शनी आयोजित की इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए आयोजक अर्चित अग्रवाल ने बताया कि यह तीन दिवसीय फेयर का आयोजन किया गया जिसमें बड़े शहरों से आए हुए व्यापारियों ने अपने लगभग 23 काउंटर लगाएं है जिसमें ब्रांडेड गारमेंट कपड़ों की सभी वैरायटी रखी गई है जैसे कि वेडिंग कलेक्शन किड्स वियर मेंस वेयर वूमेन सहित कई आकर्षक डिजाइन आपको एक ही छत पर उपलब्ध होंगे

इस फेयर में आएं  हुए थोक विक्रेता कोलकाता लुधियाना दिल्ली हाथरस जैसे बड़े शहरों सहित व्यापारियों ने  अपने काउंटर लगाए हैं जिसमें कानपुर के भी काउंटर स्थापित किए गए हैं शहर के व्यापारियों से कहना चाहूंगा कि इस मेगा फेयर में आए और मनपसंद डिजाइन को देखें परखे  और उचित छूट का लाभ उठाएं

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow