औषधि निरीक्षक द्वारा विजय मेडिकल स्टोर महरुआ बाजार में विजय मेडिकल स्टोर का किया निरीक्षण
औषधि निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा विजय मेडिकल स्टोर महरुआ बाजार भीटी अम्बेडकरनगर के औषधि भंडारण का औचक निरीक्षण किया गया

आनन्दी मेल सवांददाता
अम्बेडकर नगर - औषधि निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा विजय मेडिकल स्टोर महरुआ बाजार भीटी अम्बेडकरनगर के औषधि भंडारण का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान औषधियों के रख रखाव को देखा गया मौके पर औषधियों के क्रय विक्रय अभिलेखों की भी जांच की गई,जांच के दौरान कुछ कमियां पाई गई जिसको 03 दिनों के अंदर ठीक करने का निर्देश दिया गया। यह भी निर्देशित किया गया कि किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को नारकोटिक्स युक्त औषधियों का विक्रय न करें तथा अनाधिकृत व्यक्ति को नारकोटिक्स युक्त औषधियों का विक्रय किया जाना दंडनीय अपराध है का बोर्ड व सी सी टी वी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया गया।
What's Your Reaction?






