रस्तोगी स्वास्थ्य परामर्श केन्द्र में विशाल चिकित्सीय शिविर 

शुभम कश्यप लखनऊ। रस्तोगी स्वास्थ्य परामर्श केन्द्र, खालाबाजार में एक विशाल चिकित्सीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में केजीएमयू के प्रोफेसर डा सूर्यकांत जी एवं उनकी टीम, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा रोहित गोयल, हृदय रोग विशेषज्ञ डा राजीव रस्तोगी, नेत्रदान रोग सर्जन डा सुमित रस्तोगी,

अप्रैल 28, 2024 - 20:48
 0  13
रस्तोगी स्वास्थ्य परामर्श केन्द्र में विशाल चिकित्सीय शिविर 
रस्तोगी स्वास्थ्य परामर्श केन्द्र में विशाल चिकित्सीय शिविर 

स्त्री रोग एवं आईवीएफ सलाहकार डा रिचा गोयल रस्तोगी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा संजना जैन, डायबिटीज के डा संदीप अग्रवाल, बाल रोग के डा राजीव जैन, जनरल फिजिशियन डा विशाल रस्तोगी, होम्योपैथ डा विशाल केसरवानी व डा रमेश चन्द्र गुप्ता, दंत रोग की डा वीना सिंह, डा अभिषेक, आयुर्वेदाचार्या डा अनूप भटनागर ने अपनी सेवायें निशुल्क प्रदान  कीं।

संरक्षक  हरीजीवन जी ने बतलाया कि शिविर में अनेक जाचें जैसे पीएफटी, बीएमडी, टीएसएच, इसीजी, सुगर की  रैंडम जांच निशुल्क की गईं। मीडिया प्रभारी  धर्मेन्द्र नाथ रस्तोगी ने सूचना दी है कि शिविर में कुल 488 व्यक्ति लाभान्वित हुये। जिसमें से 78 थायरायड के, एफटीएच के 12, बीएमडी के 80, सुगर के 42, इसीजी के 22 थे एवं अन्य विधाओं के 254 मरीज थे।

शिविर का उद्घाटन पूर्व विधायक मा विद्यासागर जी ने किया। उन्होने रस्तोगी स्वास्थ्य परामर्श केन्द्र द्वारा चिकित्सीय क्षेत्र में की जा रही निशुल्क चिकित्सीय सेवा की भरपूर प्रशंसा की एवं अन्य समाज को इससे प्रेरणा लेने को कहा।

विभिन्न जिलों से आये हुये 60 न्यूरोथेरेपिस्ट की एक कार्यशाला भी आयोजित की गई, जिसको अखिल भारतीय अध्यक्ष डा राम गोपाल परिहार एवं पूर्व निदेशक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा उ प्र डा स्वतंत्र कुमार रस्तोगी ने संचालित किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow