आज़मगढ़ में मेदांता हॉस्पिटल की बड़ी पहल: विशेषज्ञ डॉक्टर देंगे नियमित ओपीडी सेवा
मेदांता हॉस्पिटल की पहल से अब आज़मगढ़ में मिलेगी विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियमित ओपीडी सेवा और विश्वस्तरीय इलाज।

(आर.एल.पाण्डेय)
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेदांता के डॉक्टरों ने जानकारी दी कि यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रो सर्जरी, कार्डियक सर्जरी और ऑन्कोलॉजी जैसे क्षेत्रों के विशेषज्ञ अब तय कार्यक्रम के अनुसार आज़मगढ़ में मरीजों को परामर्श देंगे। इससे न केवल इलाज की प्रक्रिया आसान होगी, बल्कि समय और पैसे की भी बचत होगी।
विशेषज्ञ डॉक्टरों का शेड्यूल इस प्रकार रहेगा:
डॉ. इमरान अहमद खान (यूरोलॉजी): हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार
डॉ. हिमांशु गुप्ता (कार्डियोलॉजी): दूसरे बुधवार
डॉ. रंजन कुमार (न्यूरोलॉजी): दूसरे और चौथे बुधवार
डॉ. वंशीधर वीरंकी (नेफ्रोलॉजी): दूसरे गुरुवार
डॉ. संदीप वर्मा (जीआई सर्जरी): दूसरे गुरुवार
डॉ. राहुल सिंह (कार्डियक सर्जरी): तीसरे रविवार
डॉ. मोहम्मद सुहैल (ऑन्कोलॉजी): चौथे गुरुवार
डॉ. राकेश कपूर, मेडिकल डायरेक्टर, मेदांता हॉस्पिटल ने कहा कि, "हमारा उद्देश्य ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में रहते लोगों को भी उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवा मुहैया कराना है। बीमारी की समय पर पहचान और उपचार अब आज़मगढ़ में ही संभव होगा।"
यह पहल खास तौर पर उन मरीजों के लिए वरदान साबित होगी जो प्रोस्टेट, दिल की बीमारी, मिर्गी, किडनी फेलियर, लीवर कैंसर या अन्य जटिल रोगों से पीड़ित हैं और इलाज के लिए लंबा सफर तय करने में सक्षम नहीं हैं।
What's Your Reaction?






