mati kala tool kit वितरण के लिए चयन/साक्षात्कार 27 सितम्बर को

उ0प्र0 माटीकला बोर्ड, लखनऊ द्वारा संचालित माटीकला टूल-किट्स (विद्युत चालित चाक) वितरण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 30 लाभार्थियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ

Sep 21, 2023 - 17:26
 0  33
mati kala tool kit वितरण के लिए चयन/साक्षात्कार 27 सितम्बर को
mati kala tool kit वितरण के लिए चयन/साक्षात्कार 27 सितम्बर को

कौशाम्बी।   जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री चन्द्रशेखर वर्मा ने अवगत कराया कि उ0प्र0 माटीकला बोर्ड, लखनऊ द्वारा संचालित माटीकला टूल-किट्स (विद्युत चालित चाक) वितरण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 30 लाभार्थियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष लाभार्थियों का चयन/साक्षात्कार दिनांक 27 सितम्बर 2023 को परियोजना निदेशक की अध्यक्षता में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, कक्ष 44, प्रथम तल विकास भवन, मंझनपुर में अपरान्ह 12ः00 बजे किया जायेंगा। उन्हांने बताया कि जिन लाभार्थियों द्वारा आवेदन-पत्र कार्यालय में जमा किया गया है, वे चयन/साक्षात्कार में समय से भाग लेना सुनिश्चित करें, साक्षात्कार में अनुपस्थित होने की दशा में किसी भी आवेदन पत्र पर विचार नही किया जायेंगा।     

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow