आखिर क्यों पुलिसकर्मियों के प्रति आभार में नम हो गईं आंखें
सुमित गोस्वामी मथुरा। गेहूं बेच कर घर जा रहे किसान के 50 हजार रुपये शेरगढ़ कस्बे में गिर गये। किसान को जब पता चला कि उसके पैसे उसकी जेब में नहीं हैं तो वह परेशान हो गया।

खेज बीच करने पर भी उसे पैसों का पता नहीं चला। हार थक कर वह थाने पहुंचा और एक प्रार्थना पत्र देकर अपने पैसे खोने की बात पुलिस को बताई। पुलिस ने किसान से कुछ पूछताछ की और किसान को पैसे दे दिये। पैसे मिलते ही किसान खुशी से उछल गया। जब उसे पैसे मिलने की सच्चाई का पता चला तो वह पुलिसकर्मियों का आभार जता कर वापस घर लौट गया। गुरुवार को शेरगढ़ पुलिस थाने की ईगल मोबाइल पर तैनात कांस्टेबल संदीप कुमार व उपेंद्र सिंह को कस्बा भ्रमण के दौरान रास्ते में 50 हजार रुपये पडे मिले। जिन्हें उन्होंने थाने पर लाकर जमा करा दिया। कुछ समय बाद ही चतुर सिंह पुत्र श्रीमान सिंह निवासी ग्राम स्यारहा थाना शेरगढ़ थाने पहुंचा और एक प्रार्थना पत्र दिया और बताया कि गेहूं की फसल बेचकर घर जा रहा था तो कस्बा शेरगढ़ में मेरे 50 हजार रुपये जेब से निकलकर गिर गये हैं। थाना शेरगढ़ पुलिस चतुर सिंह को पैसे वापस कर दिये।
What's Your Reaction?






