नियमों की अनदेखी कर बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों पर चला बुल्डोजर, एमवीडीए ने की ध्वस्तीकरण कार्रवाई
सुमित गोस्वामी
मथुरा। जनसंख्या वृद्धि और भूमि की बढ़ती कीमतों के चलते अब गांवों में भी कॉलोनियों के निर्माण का सिलसिला तेज़ हो गया है। हालांकि, इन कॉलोनियों का निर्माण बिना किसी कानूनी स्वीकृति और मानचित्र के किया जा रहा है, जिससे अवैध कॉलोनियों का जाल फैलता जा रहा है। इस मामले में मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण (एमवीडीए) द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
गुरुवार को एमवीडीए ने छाता क्षेत्र के अकबरपुर जीएल के समीप स्थित चार एकड़ और दो एकड़ भूमि पर अवैध कॉलोनियों के निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। निर्माणकर्ता द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृति के सड़क, नाली, चारदीवारी और गेट का निर्माण किया जा रहा था। एमवीडीए ने संबंधित धाराओं के तहत नोटिस जारी कर विकास कार्य को रुकवाया और नियत समय में जवाब न मिलने पर कार्रवाई की।
इस कार्रवाई के दौरान अवर अभियंता अनिरुद्ध यादव और सुनील राजौरिया, प्रवर्तन दल तथा छाता पुलिस बल के सहयोग से अवैध कॉलोनियों का ध्वस्तीकरण किया गया। एमवीडीए ने स्पष्ट किया कि ऐसी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी और किसी भी अवैध कॉलोनी का निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इससे पहले, एमवीडीए ने लगभग पाँच एकड़ भूमि पर अवैध रूप से विकसित हो रही कॉलोनियों को तोड़ दिया था, जब निर्माणकर्ताओं ने नोटिस का जवाब नहीं दिया था। इस प्रकार की कार्रवाई से यह संदेश भी दिया जा रहा है कि बेतरतीब और अवैध कॉलोनियों के निर्माण पर प्रशासन की कड़ी निगाह रहेगी।
What's Your Reaction?