ग्रामीण व्यक्तित्व विकास शिविर का हुआ समापन 

मथुरा - सूर्या फाउंडेशन आदर्श गांव योजना के अन्तर्गत पूरे देश भर मे ग्रामीण व्यक्तित्व विकास शिविर के आयोजन किये जा रहे है। इसी क्रम मे ब्रज क्षेत्र के शाहपुर मे शिविर का समापन हुआ।

मई 30, 2024 - 22:28
 0  15
ग्रामीण व्यक्तित्व विकास शिविर का हुआ समापन 
ग्रामीण व्यक्तित्व विकास शिविर का हुआ समापन 

कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गयी। शिविर का उद्देश्य श्रेष्ठ, चरित्रवान एवं चिंतनशील व्यक्तित्व बनाना है। इस शिविर में बच्चों को शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, आध्यात्मिक विकास के साथ-साथ प्रतिदिन कई प्रकार की रोचक व शिक्षाप्रद जानकारी संपूर्ण व्यक्तित्व विकास हेतु दी गयी। यह हमें अनुशासन, देश भक्ति और चरित्र निर्माण की शिक्षा देता है।

इस बार बच्चों ने आर्ट एवं क्राफ्ट, विज्ञान के प्रयोग, योग, सूर्य नमस्कार, आसन, प्राणायाम, मिट्टी के खिलौने, भाषण प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता, पत्र लेखन इत्यादि सीखा व बौद्धिक सत्रों के माध्यम से कई रोचक जानकारी दी गयी। कबाड़ से जुगाड़ मे कई तरह की वस्तुए बनाई जो आकर्षण का केंद्र रही। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी व कराटे, पीटी के माध्यम से अनुशासन का परिचय दिया।

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे रहे ब्लॉक प्रमुख अनिल सिंह तरकर ने सभी ने बच्चों की प्रतिभा को खूब सराहा और सूर्या फाउंडेशन को धन्यवाद दिया व कार्यक्रम मे सूर्या फाउंडेशन दिल्ली से पधारे विकास विश्वकर्मा ने कहानी के माध्यम से ईमानदारी के बारे मे बच्चों को बताया। इसी दौरान स्वयं सहायता समूह की माताओ द्वारा बनाई जा रही वस्तुओ का स्टॉल भी लगाया गया। पधारे हुए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

कार्यक्रम मे क्षेत्र प्रमुख आदर्श मिश्रा, जोन प्रमुख पुरषोत्तम राणा, सुरेश तरकर (जिला महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा), राकेश चौहान(ग्राम प्रधान पिपरोठ), दशरथ सिंह (ग्राम प्रधान शाहपुर), राम पाठक (जिला प्रचार प्रमुख), संजय चौहान, मुकेश चंद, विष्णु शर्मा(मान्यता प्राप्त पत्रकार), बाँके लाल शर्मा (पत्रकार), राजकुमार तरकर, नीतू शर्मा, भगवत स्वरुप, राजकुमार ओझा, श्रीओम, जतिन, श्याम जायसवाल, सुनील कुमार, जीतपाल, शंकर सिंह, योगेंद्र चौहान, केदारनाथ, रूबी चौहान, रवीना, मधु तरकर, श्वेता शर्मा, शिवानी शर्मा, शशी वघेल, अनिल सिंह, निशांत अमोरिया, आदि सहित 550 ग्रामीण जन उपस्थित रहे। इस शिविर मे 85 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow