विश्व संवाद केंद्र ब्रज प्रान्त मथुरा द्वारा नारद जयंती महोत्सव का किया गया आयोजन

(सुमित गोस्वामी ) मथुरा /  देव लोक के पहले पत्रकार भगवान नारद मुनि की जयंती पर आर एस एस के कार्यकर्ताओं व मंचासीन अतिथियों द्वारा नारद जी के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पार्चन के पश्चात कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।

मई 25, 2024 - 18:58
 0  12
विश्व संवाद केंद्र ब्रज प्रान्त मथुरा द्वारा नारद जयंती महोत्सव का किया गया आयोजन
विश्व संवाद केंद्र ब्रज प्रान्त मथुरा द्वारा नारद जयंती महोत्सव का किया गया आयोजन


कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अरुण पांचजन्य विभाग प्रचारक ने देवर्षि नारद मुनि की संसार में उपयोगिता बताते हुए कहा कि संसार का संतुलन देवर्षि नारद के ही कारण है। उन्होंने आगे कहा की एक मात्र ऋषि हैं जिनके अंदर भगवान विष्णु को भी श्राप देने का साहस है। मुख्य अतिथि डा यतेंद्र सिकरवार ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का एक स्तंभ है, इसको मजबूती से खड़ा रखना पत्रकारों का ही काम है।

समापन आशीर्वचन में डा कमल कौशिक ने आए हुए सभी पत्रकार बंधुओ का स्वागत, अभिनंदन एवं धन्यवाद  किया। इससे पूर्व सामान समारोह में आए सभी पत्रकार छायाकार बंधुओं को मंच पर बुलाकर श्रीरामजी की तस्वीर भेंट कर एवं शॉल उड़ा कर समान ज्ञापित किया गया। जयंती समारोह में तीन दर्जन से अधिक पत्रकार मौजूद रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन अजय अग्रवाल, सोशल मीडिया प्रमुख मथुरा विभाग ने किया। कार्यक्रम में सर्व श्री विजय बंटा, गंगाधर अरोड़ा, राम पाठक, पुनीत मंगला, विजय वृंदावन, पवन कुंतल, शशिशेखर, माधव पुलकित आदि प्रसाद प्रचार प्रमुख उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow