जैंत के जंगल में डिमांड पर तैयार हो रहे थे तमंचे, -पुलिस ने दो दबोचे, 12 तमंचे, बंदूक बरामद
सुमित गोस्वामी मथुरा। पुलिस की कहानी पर विश्वास करें तो लोकसभा चुनाव के चलते जैंत क्षेत्र के जंगल में डिमांड पर अवैध तमंचा बनाने का काम हो रहा था।
थाना जैंत पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए अवैध शस्त्र बनाने वाले दो शातिर अभियुक्त को 12 अवैध निर्मित तमंचा व एक इकनाली बन्दूक, 23 जिंदा कारतूस, आठ खोखा कारतूस एवं अर्धनिर्मित अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष जैंत अजय वर्मा ने बताया कि चौकी आझई की बडी आटस के चामड़ माता मन्दिर के पीछे सड़क से करीब 200 मीटर दूर जंगल में बनी कोठरी के पास से अभियुक्त मनीष उर्फ मानवेन्द्र पुत्र राजेन्द्र निवासी मइ पूरना थाना इगलास जिला अलीगढ हाल निवासी ग्राम कोटा थाना जैत जनपद मथुरा व कमल उर्फ गुल्ला पुत्र पप्पू निवासी जयसिंहपुरा गणेश टीला कमोली वाली धर्मशाला थाना गोविन्दनगर मथुरा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि दोनो अपने साथी अकरम पुत्र खिल्लू निवासी गोंदा आटस थाना जैंत जनपद मथुरा के साथ मिलकर नये तमंचे बनाते हैं व खराब तमंचों की मरम्मत करते हैं।
शस्त्र बेचने का काम अकरम पुत्र खिल्लू करता है और अकरम ही हम लोगों को हिस्से के पैसे देता है। जिससे हम अपने परिवार का खर्चा चलाते हैं। ये लोग जंगल मंे जगह बदल कर रात के समय तमंचा बनाने का कार्य कर रहे थे। कार्यवाही करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अजय वर्मा थाना जैंत, एसआई मोहित मलिक थाना जैत, एसआई कमल सिह थाना जैंत, एसआई मोमराज थाना जैंत, एसआई छन्नूलाल थाना जैंत आदि थे।
What's Your Reaction?