बोर्ड परीक्षाओं से ठीक पहले डीएम ने केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ की ब्रीफिंग

सुमित गोस्वामी मथुरा। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के प्रारंभ होने में करीब सप्ताह भर का समय शेष बचा है। प्रशासन परीक्षाओं की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले जिलाधिकारी ने केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ ब्रीफिंग की।

फ़रवरी 13, 2024 - 22:39
 0  15
बोर्ड परीक्षाओं से ठीक पहले डीएम ने केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ की ब्रीफिंग
बोर्ड परीक्षाओं से ठीक पहले डीएम ने केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ की ब्रीफिंग

जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज के सभागार में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा वर्ष 2024 के संबंध में समस्त 127 केंद्रों के व्यवस्थापकों के साथ बैठक हुई संपन्न। बोर्ड परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों के साथ समीक्षा बैठक में परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे, स्ट्रांग रूम, क्लॉक रूम, कंट्रोल रूम आदि की व्यवस्था पूर्व में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी का निर्वहन करे। यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के दृष्टिगत चंपा इंटर कॉलेज में सभी केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक बुलाई गई, जिसमें केंद्र व्यवस्थापकों को प्रश्न पत्रों को जिम्मेदारी के साथ रखने के साथ साथ सीसीटीवी कैमरा लगाकर स्ट्रांग रूम तैयार करने व आवंटित छात्र छात्राओं की संख्या के हिसाब से फर्नीचर की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया। श्री सिंह ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा को शांतिपूर्ण, शुचितापूर्ण और पारदर्शिता पूर्वक संपन्न करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि समस्त परीक्षाएं नकल विहीन व समयबद्ध रूप से संपन्न हो। बोर्ड परीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर, डीआईओएस, बीएसए, जिला सूचना अधिकारी सहित सभी बोर्ड परीक्षा व्यवस्थापक मौजूद रहे।

फ्लाइंग स्कॉट रखेंगे सतत निगरानी
यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल तथा इंटर के 76436 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। साथ ही 127 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। इस बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 37908 तथा इंटर के 38528 विद्यार्थी इस बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा की निरंतर निगरानी हेतु फ्लाइंग स्कॉट द्वारा निरीक्षण किया जाए। पेपर, कॉपियां, प्रश्न पत्र समय से सेंटर पर पहुंचने की कार्यवाही की जाए। बोर्ड परीक्षा के समस्त मानकों का शत प्रतिशत अनुपालन करना एवं कराना सुनिश्चित करें। बोर्ड परीक्षा के समस्त नियमों की जानकारी के बारे में पूर्व में ही जानकारी ले लें।

कंट्रोल रूम में 24 घंटे ड्यूटी लगाई जाएः डीएम
पुलिस अधीक्षक नगर को निर्देश दिए कि पुलिस बल की केंद्रों के अनुसार ड्यूटी लगा दी जाए। पुलिस ड्यूटी का रोस्टर सभी को उपलब्ध कराया जाए। डीआईओएस को निर्देश दिए की कंट्रोल रूम से नियमित निगरानी रखी जाए तथा कंट्रोल रूम में 24 घंटे ड्यूटी लगाई जाए। डीआईओएस बोर्ड परीक्षा के सर्कुलर को सभी व्यवस्थापकों को भेजे, जिसका सभी लोग गहनता से अध्ययन करले। बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होने वाली है, इसलिए हमें सभी व्यवस्थाएं ससमय दुरुस्त करनी होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow