मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 256 जोड़ों ने लिए सात फेरे, प्रशासन ने दिया आशीर्वाद

अम्बेडकरनगर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 256 जोड़ों का विवाह संपन्न, प्रशासन ने गृहस्थी का सामान और आशीर्वाद दिया।

फ़रवरी 14, 2025 - 22:27
 0  14
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 256 जोड़ों ने लिए सात फेरे, प्रशासन ने दिया आशीर्वाद
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 256 जोड़ों ने लिए सात फेरे, प्रशासन ने दिया आशीर्वाद


अम्बेडकरनगर। जिले के विकास खंड जहाँगीरगंज में बुधवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें 256 जोड़ों ने सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया तथा गृहस्थी का सामान और जेवर प्रदान किए।

256 जोड़ों ने लिए सात फेरे
विकास खंड जहाँगीरगंज के ब्लॉक परिसर में आयोजित इस समारोह में 119 जोड़े जहाँगीरगंज ब्लॉक से, 116 जोड़े रामनगर ब्लॉक से, 13 जोड़े नगर पंचायत जहाँगीरगंज से और 8 जोड़े नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर से शामिल हुए। साथ ही, इस सामूहिक विवाह में एक मुस्लिम जोड़े का निकाह भी संपन्न हुआ।

मुख्य अतिथि हरिओम पांडे, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक अनीता कमल, ब्लॉक प्रमुख विनता कन्नौजिया और वरिष्ठ भाजपा नेता यमुना प्रसाद चतुर्वेदी सहित अन्य गणमान्य जन इस अवसर पर उपस्थित रहे। मंच से प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएँ दीं और उनके सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की।

नवविवाहितों को मिला गृहस्थी का सामान
समारोह में जिला समाज कल्याण अधिकारी विक्रम कौशल, जिला प्रोवेशन अधिकारी राकेश कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास मौर्य, तहसील आलापुर उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह, जहाँगीरगंज विकासखंड प्रभारी सतीश कुमार सिंह, रामनगर विकासखंड प्रभारी हौसिला प्रसाद सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी रही।

विवाह संपन्न कराने के लिए पंडितों और मौलवियों द्वारा रीति-रिवाज के अनुसार विधिवत शादी करवाई गई। शादी के बाद सभी नवविवाहित जोड़ों को प्रशासन द्वारा उपहार स्वरूप गृहस्थी का सामान और जेवर प्रदान किए गए। समारोह के दौरान सभी जोड़ों को फूल बरसाकर आशीर्वाद दिया गया।

प्रशासन ने जताया आभार
जहाँगीरगंज ब्लॉक समाज कल्याण अधिकारी चंद्र भूषण ने सामूहिक विवाह के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डॉ. प्रियंका तिवारी, ग्राम पंचायत सचिव योगेंद्र नाथ सिंह, अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी, कार्यालय सहायक दिनेश कुमार, नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर की अधिशासी अधिकारी लक्ष्मी चौरसिया सहित अनेक ग्राम प्रधान, सफाई कर्मी व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में नवविवाहित जोड़ों के माता-पिता एवं परिजन भी शामिल हुए और उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए सरकार का आभार जताया। समारोह के अंत में सभी दूल्हनों की विदाई भावुक माहौल में संपन्न हुई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow