चौरसिया समाज  का सामूहिक विवाह आयोजित,  सामूहिक विवाह से दहेज पर लगती है रोक 

मार्च 3, 2024 - 19:37
 0  49
चौरसिया समाज  का सामूहिक विवाह आयोजित,  सामूहिक विवाह से दहेज पर लगती है रोक 
marriage organized by chaurisiya samaj

संजय शुक्ला

कानपुर - चौरसिया समाज  समाज का सामूहिक विवाह आयोजित मोती झील  स्थित लाजपत भवन सभागार में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 32 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया है और घरेलू उपयोगी वस्तुओं दिया है।

चौरसिया समाज के पदाधिकारी तथा आयोजक शैलेश चौरसिया ने बताया की पूरे देश से चौरसिया समाज की उन गरीब बेटियों को चिन्हित करता है जिनकी आर्थिक स्थित कमजोर होती है।उनके परिजनों से मिलकर वर और वधू पक्ष से परिचय सम्मेलन कराया जाता है।उसके बाद सामूहिक विवाह का आयोजन होता है विगत 23 सालो से सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है

इस साल चौरसिया समाज की 32 जोड़ो का विवाह सम्मान किया गाय।साथ चौरसिया समाज इन सभी नव विवाहित जोड़ों को घरेलू उपयोग की वस्तु दी जा रही।जिससे उनके जीवन में काम आ सके।इस तरह से सामूहिक विवाह से दहेज पर भी रोक लगती है और समाज के गरीब असहाय लोगों जीवनसाथी का साथ मिलता है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow