तमंचे संग घूम रहे युवक को मलिहाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
मलिहाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा। पढ़ें पूरी खबर।

मलिहाबाद। पुलिस ने शुक्रवार को गश्त के दौरान एक युवक को अवैध तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन पुलिस की सतर्कता से पहले ही पकड़ लिया गया।
थाना प्रभारी बैजनाथ सिंह के अनुसार, दरोगा संजय यादव, विवेक कुमार, संजीव कुमार और सलामुल्लाह खां पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान एक मुखबिर ने सूचना दी कि एक संदिग्ध युवक अवैध हथियार के साथ घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाई और घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ।
गिरफ्तार युवक की पहचान गुड्डू निवासी हिम्मत खेड़ा, मलिहाबाद के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल परीक्षण करवाया और फिर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि अपराध और अवैध हथियारों के खिलाफ चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।
What's Your Reaction?






