महाकुंभ में ‘मेगा यूथ फेस्ट’: युवाओं को मिला आध्यात्मिक मार्गदर्शन
महाकुंभ 2025 में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा आयोजित ‘मेगा यूथ फेस्ट’ में हजारों युवा शामिल, अनुराग ठाकुर ने भी की शिरकत।

प्रयागराज: महाकुंभ 2025 के अंतर्गत दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा 8 फरवरी को ‘मेगा यूथ फेस्ट’ का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे, अश्लीलता और सोशल मीडिया की लत जैसी आधुनिक समस्याओं से मुक्त कर सही दिशा प्रदान करना था। आयोजन में लगभग 2500 युवाओं ने भाग लिया, जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विशेष अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
आध्यात्मिकता से युवा जागरूकता
फेस्ट में स्टैंड-अप कॉमेडी, म्यूज़िकल प्रस्तुतियां और प्रेरणादायक वार्ताएं आयोजित की गईं, जिसमें साध्वी शिष्याओं ने दिव्य गुरु आशुतोष महाराज जी के विचारों को साझा किया।
✔ अनुराग ठाकुर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा,
"अगर युवा शक्ति को सही मार्गदर्शन मिल जाए, तो भारत स्वतः ही विश्वगुरु बन जाएगा। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान का योगदान इसी दिशा में प्रेरणादायक है।"
✔ संस्थान की प्रवक्ता साध्वी तपेश्वरी भारती ने युवाओं की डिजिटल लत पर प्रकाश डालते हुए कहा,
"आज का युवा सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अधिक समय बिता रहा है, जिससे वह अनैतिक कंटेंट की ओर आकर्षित हो रहा है।"
नशे और डिजिटल लत से मुक्ति का संदेश
साध्वी जी ने आशुतोष महाराज जी के वचनों को दोहराते हुए बताया कि कैसे कोई व्यक्ति पहले पहल सिगरेट, शराब या अन्य व्यसनों को अपनाता है, लेकिन बाद में वह उसकी मजबूरी बन जाती है। ठीक इसी तरह रील्स, वेब सीरीज और अश्लील कंटेंट की लत भी युवाओं को मानसिक और नैतिक रूप से कमजोर बना देती है।
उन्होंने भगवद्गीता का उल्लेख करते हुए कहा,
"मन की अज्ञानता से ही इंसान बुरी आदतों का शिकार होता है। जब आत्मा जागृत होती है, तो बुरी लतें स्वयं समाप्त हो जाती हैं।"
युवाओं को आत्मचेतना से जुड़ने की प्रेरणा
इस फेस्ट के माध्यम से युवाओं को आध्यात्मिक जागरूकता का संदेश दिया गया, जिससे वे नशे और डिजिटल लत से मुक्त होकर एक सकारात्मक और सशक्त जीवन की ओर बढ़ सकें।
What's Your Reaction?






