महाकुंभ में आग से मचा हड़कंप, दर्जनों टेंट जलकर खाक
महाकुंभ के सेक्टर 22 में आग लगने से दर्जनों टेंट जलकर राख, फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पाया।
महाकुंभ नगर: प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र में गुरुवार को अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। सेक्टर 22 में लगी आग के कारण दर्जनों टेंट जलकर राख हो गए। इस दौरान भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और श्रद्धालु अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और तेजी से आग बुझाने का काम शुरू किया। राहत की बात यह रही कि घटना के समय टेंट के अंदर कोई श्रद्धालु मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, 10 से अधिक टेंट पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
वीडियो आया सामने
प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें श्रद्धालुओं के टेंट जलते हुए देखे जा सकते हैं। झूंसी के छतनाग घाट और नागेश्वर घाट के बीच स्थित सेक्टर 22 में यह हादसा हुआ।
श्रद्धालुओं में दहशत, सुरक्षा बढ़ाई गई
अग्निकांड के बाद श्रद्धालुओं में डर का माहौल बना हुआ है। प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम और कड़े कर दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?