महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं का जिला प्रशासन ने किया स्वागत, जलपान कराकर कराया प्रस्थान

अम्बेडकरनगर जिला प्रशासन ने महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की सेवा भावना की श्रद्धालुओं ने प्रशंसा की।

फ़रवरी 16, 2025 - 21:30
 0  9
महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं का जिला प्रशासन ने किया स्वागत, जलपान कराकर कराया प्रस्थान
महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं का जिला प्रशासन ने किया स्वागत

अम्बेडकरनगर। महाकुंभ से अपने गंतव्य को लौट रहे श्रद्धालुओं और साधु-संतों के लिए अम्बेडकरनगर जिला प्रशासन ने विशेष सेवा का आयोजन किया। बेवाना थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 161वें किलोमीटर पर श्रद्धालुओं को जलपान और तहरी प्रसाद उपलब्ध कराया गया।

इस सेवा कार्य में बेवाना थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, एसडीएम सदर अरविंद त्रिपाठी, सीओ सिटी देवेंद्र मौर्य, तहसीलदार सदर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

श्रद्धालुओं ने सराहा सेवा भाव
श्रद्धालुओं ने उत्तर प्रदेश प्रशासन के इस सेवा कार्य की सराहना की और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की तत्परता के लिए आभार व्यक्त किया। जलपान ग्रहण करने के बाद सभी यात्री अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।

प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था
✅ पेयजल और प्रसाद वितरण की व्यवस्था
✅ सुरक्षा बलों की तैनाती से सुगम यात्रा
✅ यात्रियों की सुविधा के लिए मार्गदर्शन और सहायता केंद्र

महाकुंभ में उमड़ी भारी भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने न केवल प्रयागराज में बल्कि लौट रहे श्रद्धालुओं के लिए भी विशेष सेवाएं मुहैया कराई हैं, जिससे श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow