12 साल तक के छात्रों के लिए 8 अक्टूबर, 2024 तक लखनऊ प्राणि उद्यान में निःशुल्क प्रवेश

वन्य प्राणि सप्ताह-2024 के उपलक्ष्य में दिनांक 02 अक्टूबर, 2024 से दिनांक 08 अक्टूबर, 2024 तक 12 वर्ष तक के विद्यार्थियों का प्राणि उद्यान, लखनऊ में प्रवेश निःशुल्क रहेगा

अक्टूबर 6, 2024 - 12:34
अक्टूबर 6, 2024 - 12:35
 0  23
12 साल तक के छात्रों के लिए 8 अक्टूबर, 2024 तक लखनऊ प्राणि उद्यान में निःशुल्क प्रवेश
12 साल तक के छात्रों के लिए 8 अक्टूबर, 2024 तक लखनऊ प्राणि उद्यान में निःशुल्क प्रवेश

लखनऊ. नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान लखनऊ में "वन्य प्राणि सप्ताह 2024" के अवसर पर दिनांक 05 अक्टूबर 2024 को वन्यजीव एवं पर्यावरण पर आधारित फेस पेंटिंग एवं वन्यजीव एवं पर्यावरण पर आधारित बैस्ट आउट आफ द वेस्ट प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसकी मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव रही।

निदेशक, प्राणि उद्यान लखनऊ श्रीमती अदिति शर्मा द्वारा पर्यावरण एवं वन्य जीव सम्बन्धी रोचक जानकारी प्रदान करते हुए सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्राणि उद्यान का भ्रमण किया गया। प्रतियोगिता में 31 विभिन्न स्कूलों के लगभग 550 छात्र-छात्राओं ने आज वन्य जीव एवं पर्यावरण पर आधारित फेस पेंटिंग प्रतियोगिता के जज श्रीमती शिखा पाण्डेय, विभागाध्यक्ष, फाइन आर्ट, गोयल इन्स्टीट्यूट, लखनऊ एवं श्री मनोज गौड़, सहायक प्रोफेसर, फाइन आर्ट, गोयल इन्स्टीट्यूट, लखनऊ तथा वन्य जीव एवं पर्यावरण पर आधारित बैस्ट आउट आफ द वेस्ट प्रतियोगिता के जज डा० प‌द्मा सक्सेना, पूर्व प्रोफेसर, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ एवं डा० विभावरी सिंह प्रोफेसर, आर्ट्स कॉलेज, लखनऊ रहे। मुख्य अतिथि महोदया श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव एवं श्रीमती अदिति शर्मा, निदेशक, नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ द्वारा प्रतियोगिता में द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्राप्त छात्र-छात्राओं को आज ही पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा प्रथम पुरस्कार प्राप्त छात्र-छात्राओं को दिनांक 08 अक्टूबर, 2024 को वन्य प्राणि सप्ताह-2024 के समापन समारोह के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा।

वन्य प्राणि सप्ताह-2024 के उपलक्ष्य में दिनांक 02 अक्टूबर, 2024 से दिनांक 08 अक्टूबर, 2024 तक 12 वर्ष तक के विद्यार्थियों का प्राणि उद्यान, लखनऊ में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। विद्यार्थी स्कूल की ड्रेस एवं उनका आई० कार्ड साथ होना अनिवार्य है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow