लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में यातायात जाम की समस्या एक बड़ी चुनौती
लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में यातायात की स्थिति दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। अयोध्या-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित चिनहट चौराहे पर ई-रिक्शा और ऑटो चालकों की मनमानी के कारण यातायात जाम आम बात हो गई है।

चौराहे के बीचों-बीच सड़क पर ई-रिक्शा और ऑटो चालकों द्वारा सवारी भरने की वजह से यातायात में गंभीर व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। राहगीरों और वाहन चालकों को इस जाम के कारण काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
चिनहट चौराहे पर यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने में पुलिस की निष्क्रियता साफ झलकती है।चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी नदारद रहते हैं, जिससे ई-रिक्शा और ऑटो चालक बिना किसी डर के बीच सड़क पर गाड़ियाँ खड़ी कर सवारियां भरते हैं। इससे ना केवल यातायात जाम होता है, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता है। अभी तक पुलिस प्रशासन की ओर से इस समस्या के समाधान के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है।
What's Your Reaction?






