गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों को घरेलू सामान वितरण किया गया
संजय शुक्ला कानपुर ओम जन सेवा संस्थान की कानपुर टीम के तत्वाधान मे नौबस्ता चौराहे के पास कच्ची बस्ती में संस्थापक /अध्यक्ष शिव देवी अग्रपहरि (सीमा) के नेतृत्व में गरीबो,असहाय व जरूरत मंद कपड़े ,बिस्कुट, कुरकुरे व फल का वितरण किया गया। छोटे व नन्हे मुन्ने बच्चें कपड़े ,बिस्कुट, कुरकुरे व फल पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
इस अवसर पर ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ने बताया कि संस्था के द्वारा 6 वर्ष से लगातार समाज के हित के लिए कार्य कर रही है हमारी टीम ने नौबस्ता चौराहा के पास कच्ची बस्ती में जाकर आज संस्था ने बच्चों को कपड़े ,फल, कुरकुरे व बिस्कुट वितरण किया गया । हमारी संस्था हमेशा जरूरतमंद की मदद करती आ रही है।इस तरह के कार्य करने से मन मे अपार खुशी व आनन्द मिलता है। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिव देवी अग्रहरि (सीमा) , जगमहेन्द्र अग्रवाल, शैलेन्द्र गुप्ता, मंडला मुखी मन्नत मां आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?